खेल देश मनोरंजन

शाहरुख खान ने ‘दामाद’ विराट कोहली की तारीफों के बांधे पुल, कहा- अनुष्का के डेटिंग के समय से…

नई दिल्‍ली(New Delhi) । शाहरुख (Shahrukh)खान इन दिनों आईपीएल(IPL) में बिजी हैं। वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)को सपोर्ट (support)करने उनके लगभग हर मैच (every match)में आते हैं। अब हाल ही में शाहरुख ने अनुष्का के पति विराट कोहली को लेकर बात की। शाहरुख ने कहा कि वह उन्हें काफी समय से जानते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह विराट को वह बाकी प्लेयर्स से पहले से जानते हैं। आगे शाहरुख ने विराट और अनुष्का की डेटिंग के समय के बारे में भी बात की।

लंबे समय से विराट को जानते हैं


शाहरुख ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने उनके साथ बहुत समय बिताया है। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। हम कहते हैं कि वह हमारे दामाद हैं। वह हमारी फैटरनिटी के दामाद हैं। मैं उन्हें ज्यादा जानता हूं बाकी प्लेयर्स के कम्पेयर में। मैं विराट और अनुष्का को काफी लंबे समय से जानता हूं, उनके साथ बहुत समय बिताया। मैं विराट को तबसे जानता हूं जब वह अनुष्का को डेट कर रहे थे क्योंकि तब मैं अनुष्का के साथ शूटिंग कर रहा था तो उस वक्त उन्होंने हमारे साथ बहुत समय बिताया और हम दोस्त बन गए।’

विराट ने किया खराब डांस

शाहरुख ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें अपनी फिल्म पठान का डांस सिखाया था। मैंने फिर उन्हें वही डासं करते देखा एक मैच में। वह रविंद्र जडेजा के साथ डांस कर रहे थे। मुझे बहुत बुरा लगा देखकर कि दोनों खराब डांस कर रहे थे। मैंने उन्हें कहा कि मैं आपको डांस सिखाऊंगा ताकि आप अगले वर्ल्ड कप या कोई दूसरी चैम्पनियनशिप में सही करें। जब भी डांस करोगे मुझे कॉल कर लेना।’

प्रोफेशनल लाइफ

शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म डंकी में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। पिछले साल डंकी के अलावा शाहरुख की 2 और सुपरहिट फिल्म रिलीज हुई थी वो है पठान और जवान। वहीं अब कहा जा रहा है कि शाहरुख, सुहाना खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन सीन करेंगे।

Share:

Next Post

1.3 करोड़ निवेशकों के KYC कंप्लीट नहीं होने पर खाते किए गए होल्ड, नहीं निकाल पाएंगे पैसे

Wed May 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । केवाईसी रजिस्ट्रेशन (KYC registration) करने वाली इकाइयां यानी केआरए ने मंगलवार को कहा कि सेबी (SEBI) के नियामक दायरे में आने वाले लगभग 11 करोड़ निवेशकों (Investors) में से, लगभग 1.3 करोड़ खाते होल्ड पर हैं । इसका मतलब यह है कि ये निवेशक इनका इस्तेमाल करके स्टॉक, म्यूचुअल फंड […]