बड़ी खबर

Elon Musk ने ट्वीट कर उड़ाया टि्वटर का मजाक, कहा- अदालत में बताने होंगे फर्जी खाते


नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया साइट टि्वटर (Twitter) को खरीदन की डील तोड़ने के बाद कंपनी और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क (Elon Musk) के बीच ट्वीट वार छिड़ गया है. टि्वटर ने मस्‍क को अदालत में देखने की धमकी दी तो मस्‍क ने इस धमकी का मजाक उड़ाया. दिलचस्‍प बात ये है कि दोनों के बीच वाकयुद्ध उसी कंपनी के जरिये हो रहा है, जिसकी डील को लेकर सारा विवाद पैदा हुआ है.

मस्‍क ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक हंसती हुई तस्‍वीर शेयर करते हुए कंपनी की धमकियों का मजाक बनाया. उन्‍होंने ट्वीट किया- ‘पहले उन्‍होंने (टि्वटर) ने कहा कि मैं उनकी कंपनी खरीद नहीं सकता. बाद में बोले कि वे बोट (फर्जी अकाउंट) का खुलासा नहीं कर सकते और अब वे मुझे अदालत के जरिये टि्वटर को खरीदने के लिए मजबूर करना चाहते हैं, लेकिन अब उन्‍हें अदालत में बोट का खुलासा भी करना होगा.’

दरअसल, मस्‍क ने पिछले सप्‍ताह माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट टि्वटर को खरीदने से इनकार करते हुए डील कैंसिल कर दी थी. मस्‍क ने साल की शुरुआत में टि्वटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की बोली लगाई थी, जिसे कंपनी की ओर से मंजूरी भी मिल गई थी. हालांकि, सोशल साइट पर फर्जी अकाउंट्स को लेकर मस्‍क ने आंकड़े मांगे थे, जिस पर सही जानकारी नहीं मिलने के बाद डील कैंसिल हो गई. डील में शामिल नियमों के अनुसार, अगर मस्‍क यह सौदा रद्द करते हैं तो उन्‍हें हर्जाने के रूप में मोटी रकम देनी होगी.


डील रद्द होने घोषणा किए जाने के बाद ट्विटर ने कहा था कि अब वह टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क पर मुकदमा करेगी और डील में शामिल जुर्माने की रकम मांगेगी. ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ कानूनीलड़ाई के लिए न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी लीगल फर्म वैचेल, लिप्टन, रोजेन एंड कैट्ज एलएलपी को हायर किया है. इधर, मस्‍क इन सबसे बेफिक्र नजर आ रहे हैं और उन्‍होंने ट्विटर की कानूनी धमकियों का मजाक बनाना शुरू कर दिया है.

डील फाइनल होने के बाद एलन मस्‍क ने कई बार टि्वटर से उसकी साइट पर मौजूद बॉट अकाउंट यानी फर्जी खातों की जानकारी मांगी. इस पर कंपनी ने कहा कि कुल खातों में से करीब 5 फीसदी बॉट अकाउंट हैं. हालांकि, टेस्‍ला सीईओ यह बार-बार दावा करते रहे कि बॉट अकाउंट्स की संख्‍या इससे कहीं ज्‍यादा है, जिसे कंपनी भी बार-बार इनकार करती रही. बावजूद इसके टि्वटर कभी बॉट अकाउंट्स की वास्‍तविक संख्‍या को लेकर सबूत पेश नहीं कर पाई. मस्‍क की ओर से कहा गया कि बिजनेस के लिहाज से यह जानकारी होना जरूरी है. माना जा रहा है कि इसी कमी की वजह से यह डील रद्द हो गई है.

Share:

Next Post

रूस को 100 ड्रोन की सप्लाई करने जा रहा है ईरान, अमेरिका ने दी चेतावनी

Tue Jul 12 , 2022
तेहरान: रूस और यूक्रेन के बीच 5 महीने से भीषण जंग जारी है. इसी बीच ईरान ने रूस को ड्रोन देने का फैसला लिया है. यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस इन ड्रोनों का इस्तेमाल करेगा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि ईरान यूक्रेन में युद्ध के लिए संभावित […]