विदेश

‘मैं संदिग्ध हालत में मर जाऊं तो..’ जानिए किस वजह से ऐसा बोले एलन मस्क

नई दिल्ली । दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) अक्सर बनलं बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह आए दिन ऐसा कोई न कोई ट्वीट करते हैं, जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा देता है। एक बार फिर एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) का ट्विट चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाऊं तो…’ वैसे तो उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं लिखा है, लेकिन इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाकर रख दिया है।

आपको बता दें कि इस समय यूक्रेन-रूस में भीषण युद्ध चल रहा है। एक तरफ जहां यूक्रेन की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं चाहे वह हथियार के मामले में हो या फिर आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं। वहीं दुनिया में सबसे बड़े सीईओ मास्‍क पर भी यूक्रेन को अपनी सेटेलाइट से मदद करने के आरोप लग रहे हैं। जिससे रूस के निशाने पर एलन मास्‍क भी आए गए हैं। इसी को लेकर अब रूस के बयान को लेकर एलन मस्क के किए गए ट्वीट पर उनके चाहने वाले भी कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं। कई लोग तो मस्क को ऐसा न सोचने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, उनका यह ट्वीट बहुत कुछ इशारा कर रहा है। दरअसल, मस्क ने इस ट्वीट से पहले रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के चीफ दिमित्री ओलेगोविच रोगोजिन के बारे में भी ट्वीट किया था।

एलन मस्क ने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन उनके ट्वीट्स की श्रृखंला को देखा जाए तो कई कड़ियां जुड़ रही हैं। दरअसल, मस्क ने इस ट्वीट से पहले एक और ट्वीट साझा किया था। इसमें कहा था कि रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के चीफ ने मीडिया को बताया है कि 36वीं यूक्रेनी मरीन ब्रिगेड के पकड़े गए कर्नल दिमित्री कोर्म्यानकोव की गवाही से यह पाया गया कि मस्क का सैटेलाइट मैरियूपोल में यूक्रेनी सैनिकों को इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रहा था। इस बयान में यूक्रेनी सैनिकों को संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मस्क पर हमला किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ रागोजिन ने कथित तौर पर रूसी मीडिया को बताया है कि, एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी के इंटरनेट टर्मिनलों को मैरियूपोल में नाजी अजोव बटालियन और यूक्रेनी मरीन के उग्रवादियों तक हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया। उन्होंने कहा, हमारी जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक उपकरणों की डिलीवरी पेंटागन(अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) की मदद के जरिए हुई। मस्क ने इस बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर भी हमला किया। उन्होंने सीधे तौर पर पुतिन का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा- वह नाजी की जो परिभाषा जानते हैं, वह वैसी नहीं है।

Share:

Next Post

Video: तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग के छूटे पसीने, हमले में SHO घायल

Mon May 9 , 2022
पानीपत। उत्तर प्रदेश  (Uttarpradesh) के साथ लगते हरियाणा के यमुना तलहटी का गांव अतौलापुर (Village Atolapur) साढ़े पांच घंटे तक तेंदुए (leopard) की दहशत में रहा। तेंदुए को पकड़ने वन विभाग के कर्मचारियों का पसीना निकल गया। एक सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मी, पांच सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। […]