विदेश

अमेरिकी विरोध के बाद भी तुर्की ने किया रूसी एस- 400 का परीक्षण


इस्तांबुल । अमेरिका (America) की आपत्ति के बावजूद तुर्की (Turkey) ने रूसी एस-400 (Russian S-400) एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) का परीक्षण किया है। राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन (President Tayyip Erdogan ) ने कहा, तुर्की का खरीदे गए सिस्टम को टेस्ट करने का पूरा अधिकार है। अमेरिका इसके लिए हमें नहीं रोक सकता। उसकी बात मानना हमारी बाध्यता नहीं है।

तुर्की अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) का सदस्य देश है। तुर्की के रूसी एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने पर अमेरिका ने उसे अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने के सौदे पर रोक लगा दी थी। अमेरिका ने कहा है कि रूसी सिस्टम स्टील्थ लड़ाकू विमानों के लिए खतरनाक है। इसलिए उसे नाटो की व्यवस्था में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

अमेरिका ने तुर्की को चेतावनी दी थी कि अगर उसे एस-400 सिस्टम का इस्तेमाल किया तो उस पर वह काटसा कानून के तहत प्रतिबंध लगा सकता है। तुर्की ने पहले अपनी संप्रभुता का वास्ता देकर रूसी सिस्टम खरीदा और अब उसका परीक्षण भी कर लिया है। ऐसे में अब अमेरिकी कदम का इंतजार किया जा रहा है।

Share:

Next Post

Coronavirus In India: देश में कोरोना के मामले 78 लाख के पार

Sat Oct 24 , 2020
24 घंटे में आए 53,370 नए मामले, 7 लाख से कम हुए एक्टिव केस महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या पहुंची 40 हजार के पार नई दिल्ली। देश में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 54,000 से ज्यादा मामले आए और करीब 650 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं 65,000 से ज्यादा लोग ठीक […]