बड़ी खबर

72 घंटे में 5 विमानों की इमजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट में जिंदा चिड़िया देख पायलटों के उड़े होश

नई दिल्ली। विभिन्न विमानन कंपनियों (aviation companies) में तकनीकी खामियों और चूक के मामले थम नहीं रहे हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस (air india express) की बहरीन-कोच्चि उड़ान (Bahrain-Kochi flight) के पायलटों को 37000 फुट की ऊंचाई पर विमान में एक पक्षी मिला। इससे उनके होश उड़ गए। हालांकि बोइंग 737 कोच्चि में सुरक्षित उतरा गया।

तकनीकी खामियों (technical flaws) के चलते पिछले 72 घंटों में दो भारतीय और तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इन घटनाओं में कोई नुकसान नहीं हुआ। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी मामलों के जांच के आदेश दिए हैं।



डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि बहरीन से कोच्चि आ रहे एअर इंडिया का विमान जब 37000 फुट की ऊंचाई पर था तो सह पायलट की तरफ मौजूद गल्व कंपार्टमेंट (सीट के सामने सामान रखने के लिए दी गई दराज) में एक जिंदा पक्षी मिला। इससे कॉकपिट में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के अनुसार, प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि विदेशी एयरपोर्ट पर विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार करने के दौरान एयरपोर्ट (airport) कर्मियों से कोई चूक हुई होगी। विमान के कोच्चि में सुरक्षित उतरने पर तकनीकी टीम(technical team) ने पक्षी को पकड़ कर बाहर निकाला।

2017 में भी ऐसा ही वाकया
ऐसा ही मामला 2017 में अहमदाबाद-मुंबई उड़ान (Ahmedabad-Mumbai flight) में सामने आया था। उस वक्त एक चिड़िया फ्रंट केबिन की सीट के नीचे बैठक गई थी। पिछले महीने 19 जून को पटना एयरपोर्ट पर स्पाइटजेट के विमान से एक पक्षी टकरा गया था जिससे इंजन में आग लग गई थी और विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।

इंडिगो का विमान कराची तो एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान मस्कट में उतरा
एअर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दुबई उड़ान के केबिन में शनिवार रात कुछ जलने की गंध आने के बाद विमान को मस्कट ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि गंध विमान के अगले हिस्से में एक ‘वेंट’ से आ रही थी, इसलिए पायलट ने उड़ान का मार्ग बदल दिया और विमान को मस्कट में सुरक्षित उतार लिया। दूसरी घटना में रविवार को इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद उड़ान के एक इंजन में पायलट ने गड़बड़ी पाई, इसके बाद एहतियातन विमान को कराची ले जाया गया। इससे पहले 5 जुलाई को भारत से यूएई के दुबई जा रहे स्पाइस जेट कंपनी के विमान की भी कराची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।

इन अंतरराष्ट्रीय विमानों की हुई आपात लैंडिंग
अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के तीन विमानों ने पिछले 48 घंटे यानी शुक्रवार और शनिवार को कालीकट, चेन्नई और कोलकाता में आपात लैंडिंग की। शारजाह से कोच्चि के लिए उड़ान जी9-426 के संचालन के दौरान एयर अरबिया के विमान में हाइड्रॉलिक खराबी आ गई, जिसकी वजह से विमान को रनवे पर उतारा गया। 16 जुलाई को अदीस अबाबा से बैंकॉक जाने वाले इथियोपियाई एयरलाइंस के एक विमान ने दबाव की समस्या के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की। तीसरी घटना में 15 जुलाई को श्रीलंकाई एयरलाइंस के एक विमान ने भी हाइड्रॉलिक समस्या के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की।

Share:

Next Post

श्रीलंका पर DMK, AIADMK ने की हस्तक्षेप की मांग, केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Mon Jul 18 , 2022
नई दिल्ली। पड़ोसी देश श्रीलंका (Neighboring Countries Sri Lanka) के मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक संकट (political and economic crisis) के मुद्दे पर पर चर्चा करने के लिए भारत सरकार (Indian government) ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक (all party meeting) आयोजित करने का फैसला किया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा […]