बड़ी खबर

श्रीनगर में आतंकियों और सेना में मुठभेड़, इंटरनेट सर्विस बंद


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में सेना ने आतंकियों के एक दल के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। श्रीनगर के बाहरी हिस्से रणबीरगढ़ में सेना को एक ठिकाने पर 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। खुफिया इनपुट्स की जानकारी के बाद शुरू हुए एक सर्च ऑपरेशन के बीच ही यहां पर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने इनके खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया।
बताया जा रहा है कि सेना को शनिवार सुबह इस इलाके में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस इनपुट के आधार पर सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ जवानों के साथ इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान ही सेना के जवानों ने हिंसक प्रदर्शन और अफवाहों को रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सर्विसेज को बंद करा दिया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में छिपे आतंकियों ने यहां जवानों पर भारी गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया था। इसके बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। हालांकि अब तक इलाके में किसी भी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।

Share:

Next Post

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कसा तंज और दिए सुझाव

Sat Jul 25 , 2020
लखनऊ । उत्‍तरप्रदेश में बढ़ते कोरोना केस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। प्रियंका ने लिखा, लगता है आपकी सरकार ने नो टेस्ट नो कोरोना को मंत्र मान कर लो टेस्टिंग की पॉलिसी अपना रखी है। अब यूपी में एकदम से करोना मामलों की […]