बड़ी खबर

92 पैसेंजर्स को लेकर मालदीव जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

बेंगलुरु। बेंगलुरु से मालदीव (Bangalore to Maldives) गो फर्स्ट फ्लाइट की कोयंबटूर हवाई अड्डे (Coimbatore Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 92 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित (all passengers safe) हैं। उन्हें आज शाम कोयंबयूर हवाई अड्डे से ही माले की ओर रवाना किया जाएगा। एयरपोर्ट अधिकारियों (airport officials) के मुताबिक, इंजन में कुछ खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी।

शुक्रवार को बेंगलुरु से उड़ान भरकर माले की ओर जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट के इंजन में कुछ खराबी सामने आई। गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दोपहर 12 बजे विमान ने टेकऑफ किया। ठीक एक घंटे बाद इंजन अत्यधित गर्म हो गया। जिसके बाद अलर्ट अलार्म बजने लगा। पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर पर लैंडिंग की इजाजत मांगी।


एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पायलट ने कोयंबटूर एयरपोर्ट के रनवे पर इमरजेंसी लैंडिग की परमिशन मांगी और इंजन को लेकर अपडेट दिया। फ्लाइट के रनवे पर उतरने से पहले ही दमकल कर्मी और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद थे।  गो फर्स्ट प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट में सवार सभी 92 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिग के बाद इंजीनियरों की टीम ने फ्लाइट के इंजन की जांच की और अब फ्लाइट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह फिट है। शाम को फ्लाइट माले के लिए रवाना होगी।

Share:

Next Post

कॉमनवेल्थ गेम्स के पदकवीरों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए कब और कहा

Fri Aug 12 , 2022
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के पदकवीरों से शनिवार (13 अगस्त) को मुलाकात करेंगे. पीएम अपने सरकारी आवास (government House) पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों (Indian athletes) से मिलेंगे. बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपने अभियान […]