बड़ी खबर

अरब सागर में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में 4 लोगों की मौत, पांच घायल

 

मुंबई। मुंबई तट पर अरब सागर में पवनहंस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसे से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन ओएनजीसी के कर्मचारी बताए गए हैं। इन्हें नानावती अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल पांच अन्य लोगों का ओएनजीसी की मेडिकल यूनिट में इलाज चल रहा है। मरने वालों की पहचान मुकेश पटेल, विजय मंडलोई, सत्यंबद पात्रा और संजू फ्रांसिस के रूप में हुई है। यह चारों अलग-अलग राज्यों से आए थे।


बता दें कि हेलीकॉप्टर में ओएनजीसी के छह कर्मचारियों के अलावा एक अन्य यात्री व दो पायलट सवार थे। हेलीकॉप्टर मुंबई तट से करीब 50 नॉटिकल मील दूर अरब सागर में गिर गया। हालांकि हेलीकॉप्टर में लगे फ्लोटर्स के चलते यह समुद्र की सतह पर तैरता रहा। हेलिकॉप्टर में दो पायलट के अलावा छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे और एक कंपनी के लिए काम करने वाला ठेकेदार था। फिलहाल जिन परिस्थितियों के कारण आपातकालीन लैंडिंग हुई, वे अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। ओएनजीसी के अरब सागर में कई रिग और प्रतिष्ठान हैं जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित जलाशयों से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।

Share:

Next Post

बिहार में अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अब तक 1111 गिरफ्तारियां हुईं

Tue Jun 28 , 2022
पटना । बिहार (Bihar) के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने बताया कि अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान (During the Protest against Agnipath) बिहार में 1,111 गिरफ्तारियां हुई हैं (1111 Arrests have been made in Bihar) । अग्निपथ विरोध के दौरान संजय जायसवाल ने भीड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं […]