देश व्‍यापार

नवंबर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 15.92 लाख नए सदस्य जोड़े

नई दिल्ली (New Delhi)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) (Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)) ने नवंबर में ईएसआई योजना (ESI Scheme) के तहत 15.92 लाख नए कर्मचारियों (Added 15.92 lakh new employees) को जोड़ा है। नवंबर, 2023 में करीब 20,830 नए प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही इनके कर्मचारियों को ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया गया है।


श्रम और रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि नवंबर महीने में 15 लाख 92 हजार नए कर्मचारियों को ईएसआई योजना में जोड़ा गया है। इस दौरान ईएसआई योजना के तहत करीब 20 हजार 830 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत किए गए, जिनके कर्मचारियों को राज्य बीमा योजना की सामाजिक सुरक्षा के तहत लाया गया। इस तरह अधिक श्रमिकों के लिए योजना का कवरेज सुनिश्चित किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में युवाओं के लिए अधिक नौकरियों का सृजन हुआ।

मंत्रालय ने बताया कि नवंबर महीने में शामिल कुल 15 लाख 92 हजार कर्मचारियों में से सात लाख 47 हजार कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं, जो कुल कर्मचारियों के पंजीकरण का 47 फीसदी है। नवंबर महीने में शुद्ध रूप से 3.17 लाख महिलाएं पंजीकृत हुई हैं जबकि इस दौरान कुल 58 समलैंगिक समुदाय के कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया। यह दर्शाता है कि ईएसआईसी समाज के हर वर्ग तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share:

Next Post

स्टार्टअप परिस्थितिकी तंत्र के मामले में गुजरात, केरल और कर्नाटक अव्वल

Wed Jan 17 , 2024
– स्टार्टअप की 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अहम भूमिका : पीयूष गोयल नई दिल्ली (New Delhi)। देश में उभरते उद्यमियों (Emerging entrepreneurs in the country) के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित (Startup ecosystem evolves) करने के मामले में गुजरात (Gujarat), केरल (Kerala) तथा कर्नाटक (Karnataka) सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य […]