देश

प्रधानमंत्री ने रीवा सड़क हादसे पर जताया दुख, अनुग्रह राशि की घोषणा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में हुए सड़क हादसे (road accident) में जनहानि पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के आश्रितों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा- “मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा- “प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में हुए दर्दनाक बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

Share:

Next Post

600 से ज्यादा प्रकरण बना डाले अवैध शराब के अक्टूबर में ही

Sat Oct 22 , 2022
रोजाना मय वाहनों के पकड़ी जा रही है अवैध शराब – आरोपियों की गिरफ्तारी भी, कल भी एक महिला के पास से 52 हजार की शराब जब्त की इंदौर। नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिए हैं, जिसके चलते इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार अवैध शराब, भांग-मुनक्का […]