देश मनोरंजन

अंधविश्वासी हो गए थे इमरान हाशमी, 8 और 13 नंबर से रहते थे दूर, जानिए क्‍या थी वजह ?

मुंबई (Mumbai) । इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) जल्द ही वेब सीरीज शोटाइम (web series showtime) में नजर आने वाले हैं और इसके लिए वह खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी दौरान इमरान ने बताया कि एक वक्त था जब वह बहुत अंधविश्वासी (superstitious) हो गए थे। इतना ही नहीं वह जब किसी होटल में रहते थे शूटिंग के दौरान तो डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को स्पेशयली नंबर में डिजिट जोड़ने का निर्देश देते थे। अगर नंबर जुड़ने पर 8 या 13 बनता तो इमरान उनसे दूर रहते।


क्यों रहते 8-13 नंबर से दूर
इमरान ने पिंकविला से बात करते हुए बताया, ‘मैं कुछ ऑब्सेस हो गया था इससे। मुझे उस पॉइंट पर ओसीडी हो गया था। मुझे 8 और 13 नंबर से दिक्कत थी। मुझे लगता था 8 नंबर मेरे लिए सही नहीं है। यही वजह है कि मैं प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स से बोलता कि मुझे इन नंबर से जुड़े कमरे में नहीं रहना है।’

पहली फिल्म बतौर सपोर्टिंग एक्टर
बता दें कि इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इमरान ने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि पहली फिल्म में उन्हें सपोर्टिंग रोल मिला था जबकि फिल्म परिवार के सदस्य ही बना रहे थे। वह बोले, ‘मेरी मां बहुत डरी हुई थी मेरे लिए। लेकिन फिर उन्हें लगा ओके एक बार ट्राय करने देना चाहिए। मेरी पहली फिल्म बतौर सपोर्टिंग एक्टर थी। जिस फिल्म में काम कर रहा था वो तब छोटी फिल्में बना रही थी। लेकिन हम बोल्ड कंटेंट से दूर थे। फिल्म सक्सेसफुल रही। वो छोटी बजट की फिल्में फिर मीडियम बजट की हुई और बाद में बड़े बजट की।’

शोटाइम
इमरान की सीरीज शोटाइम की बात करें तो इसमें इमरान के साथ मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, श्रेया सरन, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और विजय राज भी हैं। सीरीज को मिहिर देसाई और अरचित कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोड्यूस करण जौहर, अपूर्व मेहता, सोमेन मेहता और मिहिर देसाई।

Share:

Next Post

संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार, बंगाल पुलिस ने दबोचा

Thu Feb 29 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार (sexual torture)और जमीन हड़पने के मामले के (land grabbing case)मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख (Trinamool Congress leader Shahjahan Sheikh)की गिरफ्तारी हो चुकी है। वह कई दिनों से फरार (absconding)चल रहा था। बीजेपी ने टीएमसी की सरकार पर शेख को बचाने का आरोप लगया […]