देश

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ 3 नक्सली ढेर

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा (Chhattisgarh-Telangana border) पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर (Naxal Encounter) करते हुए तीन नक्सली को ढेर कर दिया।
खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़-तेलंगाना के मुलगु जिले में पुलिस सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को मार गिराया जिनके शव भी बरामद कर लिए। इसके अलावा पुलिस को मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद और AK-47 और रायफल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रे हाउंड्स कार्रवाई की।



बता दें कि रविवार को बिहार के लखीसराय जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक एके-47 और कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए थे। नक्सलियों ने एक डीलर के बेटे का अपहरण कर लिया था। इसी को लेकर मुठभेड़ हुई, जिसमें कुछ अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं।

बता दें कि लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौखरा गांव में शनिवार रात करीब साढ़े-नौ से दस बजे के आसपास करीब 15 से 20 की संख्या में आए नक्सली यहां के एक डीलर भागवत महतो का अपहरण करने पहुंचे थे। भागवत नहीं मिले तो नक्सलियों ने उनके बेटे दीपक का अपहरण कर लिया और अपने साथ ले जा रहे थे। इस बात की जानकारी जब थानाध्यक्ष को मिली तो वह सुरक्षा बलों के साथ कार्रवाई के लिए निकल पड़े। सूचना पर पुलिस ने पहाड़ी की तरफ अपहरणर्ताओं का पीछा किया, वहां नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया। इसके बाद नक्सली डीलर के बेटे को लेकर जंगल की ओर भाग निकले।

Share:

Next Post

PM मोदी आज पूर्वांचल को देंगे 5 हजार 190 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात

Mon Oct 25 , 2021
वाराणसी । दीपावली से ठीक पहले बनारस के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को वाराणसी (Varanasi) आएंगे। करीब डेढ़ घंटे के वाराणसी दौरे में पीएम मोदी पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं (development projects) जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं […]