बड़ी खबर

एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की राजस्थान में


जयपुर । आदर्श आचार संहिता लागू होने के (Implementation of the Model Code of Conduct ) 10 दिन के भीतर (Within 10 Days) एनफोर्समेंट एजेंसियों (Enforcement Agencies) ने राजस्थान में (In Rajasthan) 143 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की (Worth more than Rs. 143 Crore) अवैध शराब (Illicit Liquor), नकदी व अन्य सामग्री (Cash and Other Materials) जब्त कर ली (Seized) । 2018 के विधानसभा चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई थी।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें आचार संहिता लगने से अब तक 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपए कीमत) 26 करोड़ 27 लाख रू कैश, ड्रग्स लगभग 38.94 करोड़ रुपए, और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 15.72 करोड़ रूपए की जब्ती की गयी है, जबकि फ्रीबीज 46.24 करोड़ रुपए की कीमत की जब्त की गयी है।

गुप्ता ने बताया कि 21 करोड़ 20 लाख के सीजर के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर उदयपुर 11 करोड़ 20 लाख रुपए, तीसरे स्थान पर बाड़मेर 9 करोड़ 80 लाख रूपए चौथे स्थान पर 9 करोड़ 49 लाख रुपए के साथ भीलवाड़ा है। अलवर 8.31 करोड़, जोधपुर 8.26 करोड़, श्रीगंगानगर 7.17 करोड़, सीकर 6.63 करोड़, चित्तौड़गढ़ 6.53 करोड़ और पाली ने अब तक 5.26 करोड़ रुपए का सीजर किया है। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Share:

Next Post

गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर वाला तीसरा स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत सौंपा गया भारतीय नौसेना को

Fri Oct 20 , 2023
नई दिल्ली । भारतीय नौसेना को (To Indian Navy) गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर वाला (With Guided Missile Destroyer) तीसरा स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत (Third Stealth Destroyer) सौंपा गया (Handed Over) । शुक्रवार को सौंपा गया युद्धपोत सरफेस टू सरफेस सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल और मीडियम रेंज सरफेस टू एयर ‘बराक-8’ मिसाइल से लैस है। इसमें पानी के अंदर […]