खेल

ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा महामुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्‍ली (New Dehli) । वर्ल्ड कप (world cup)में आज 25वां मैच खेला (played)जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका (England and Sri Lanka)की टीम आमने-सामने होंगी. प्वाइंट्स टेबल (points table)में इन दोनों टीमों की हालत खराब है. श्रीलंका की टीम सातवें स्थान पर तो इंग्लैंड की टीम आठवें स्थान पर मौजूद है. इन दोनों ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है. अब देखना होगा कि आज कौनसी टीम बाजी मारती है. आइए हम आपको इन दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन बताते हैं.


इंग्लैंड की मौजूदा हालत

इंग्लैंड इस वक्त वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की डिफेंडिंग चैंपियन है. उनके खेलने का अंदाज काफी अलग और तेज-तर्रार है. इन कारणों की वजह से इस वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड को एक बार फिर विश्व विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों एक करारी हार झेली. हालांकि, उसके बाद उनकी टीम ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट वापसी जरूर की, लेकिन फिर अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के हाथों हारकर उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल बना ली है.

श्रीलंका की मौजूदा हालत

उधर, श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उन्होंने भी पिछले कुछ महीनों से काफी अच्छा क्रिकेट खेला था, और वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में लगातार मैच जीतते हुए आ रहे थे. एशिया कप में भी श्रीलंका ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, फाइनल में भारत के हाथों श्रीलंका को एक बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उन्होंने भी अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक/लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली/मोईन अली, क्रिस वोक्स/सैम कुरेन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा/डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

Share:

Next Post

BSP की बारहवीं सूची जारी, सोनकच्छ सीट पर उम्मीदवार बदला

Thu Oct 26 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) जैसी प्रमुख पार्टियों के साथ बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) भी चुनाव मैदान में है. बीएसपी की ओर से उम्मीदवारों की सूची भी लगातार जारी की जा रही है. पार्टी की ओर से बुधवार को 12वीं सूची जारी की गई है. BSP की […]