बड़ी खबर व्‍यापार

Onion Price: प्‍याज के अचानक बढ़े भाव, अभी और होगा महंगा या गिरेंगी किमत

 

नई दिल्‍ली (New Dehli) । नवरात्र (Navratri)और श्राद्ध के बाद दिल्ली में प्याज (Onion)की कीमतों में भारी उछाल (bounce)देखने को मिल रहा है। बीते तीन दिन में प्याज की कीमतों (prices)में फुटकर बाजार (Market)के अंदर 14 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी आ चुकी है। बुधवार को फुटकर बाजार में प्याज की कीमत 55 से 60 रुपये प्रतिकिलो दर्ज की गई। उधर, थोक बाजार में भी बीते चार दिन में सात से आठ रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। आजादपुर मंडी में बुधवार को प्याज की कीमतें 35 से 40 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है।

महाराष्ट्र में खरीफ की फसलों की पैदावार में गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि, इस साल यहां बारिश कम हुई। दूसरी ओरएशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज की थोक कीमतें 15 दिन पहले 2,350 रुपये प्रति क्विंटल थीं। बुधवार को बढ़कर 3,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं। बता दें प्याज की महंगाई रोकने के लिए सरकार ने अगस्त में इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया था।

आवक कम होने से दिखा असर

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से उतनी बड़ी मात्रा में प्याज दिल्ली नहीं आ रहा है, जितना नवरात्र के पहले आ रहा था। व्यापारियों का कहना है कि मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े महानगरों में प्याज की आपूर्ति बढ़ी है। इसका असर प्याज की कीमतों पर दिखाई दे रहा है।

जल्द कम होगी कीमत

बाजार के जानकार बताते हैं कि नवरात्र खत्म होने के बाद देशभर में प्याज की खपत बढ़ती है, जिस अनुपात में खपत बढ़ी है, उतनी मात्रा में आवक नहीं हो पा रही है, जिसका असर कीमतों पर देखने को मिल रही है। अनुमान है कि अभी एक से डेढ़ सप्ताह तक कीमतों में थोड़ी और तेजी आएगी। उसके बाद नरमी देखने को मिल सकती है। क्योंकि गुजरात और राजस्थान से प्याज की आवक शुरू हो गई है।

मंडी में करीब 400 टन आवक कम

दिल्ली के आजादपुर मंडी में प्याज के बड़े आढ़ती राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सामान्य दिनों में मंडी में 1200 से 1500 टन प्याज की आवक होती है, जो घटकर अब एक हजार से 11 सौ टन के आसपास रह गई है। आजादपुर मंडी दिल्ली के बड़े हिस्से को प्याज का आपूर्ति करती है, जिस कारण से कीमतों पर असर पड़ना लाजमी है। 22 अक्तूबर को मंडी में प्याज की थोक कीमतें 28 से 32 रुपये प्रति किलो के आसपास थीं, जो अब बढ़कर 35 से 40 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।

चार दिन में ऐसे बढ़ी प्याज की कीमत

दिनांक थोक सफल स्टोर फुटकर बाजार
22 अक्तूबर 28-32 42 45-50

23 अक्तूबर 30-35 46 45-50
24 अक्तूबर 32-37 50 50-55

24 अक्तूबर 35-40 56 55-60

नोट- कीमतें रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से हैं।

Share:

Next Post

ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा महामुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Thu Oct 26 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । वर्ल्ड कप (world cup)में आज 25वां मैच खेला (played)जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका (England and Sri Lanka)की टीम आमने-सामने होंगी. प्वाइंट्स टेबल (points table)में इन दोनों टीमों की हालत खराब है. श्रीलंका की टीम सातवें स्थान पर तो इंग्लैंड की टीम आठवें स्थान पर मौजूद है. इन दोनों […]