उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इंजीनियरिंग का छात्र तीन दिन से गायब था, सुबह लाश मिली

  • 30 अगस्त की शाम गंभीर डेम के पास उसकी बाईक और मोबाईल जब्त हुआ-परिजनों ने कहा तनाव था

उज्जैन। इंजीनियरिंग का एक छात्र 30 अगस्त को अपने घर से निकला था और शाम को उसकी बाईक तथा मोबाईल गंभीर डेम के समीप से पुलिस ने जब्त किया था। आशंका में उसकी नदी में खोजबीन की जहाँ से आज सुबह उसकी लाश मिल गई। मृतक असलावदा का रहने वाला था।


भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि असलावदा निवासी कार्तिक पिता प्रकाश त्रिवेदी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था और पढ़ाई करने के लिए 30 अगस्त को वह अपनी बाईक से इंदौर जाने का कहकर निकला था। इसके बाद उसी दिन शाम को उसकी बाईक और मोबाईल गंभीर नदी के पास पड़ा मिला था। जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन जब्त कर लिया था। घटना के उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने गंभीर नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान आज सुबह उसकी लाश नदी में तैरती मिली। चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव बरामद कर लिया। मृतक के काका जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह एमटेक की पढ़ाई के लिए इंदौर में रह रहा था और राखी मनाने घर आया था। मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था तथा पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिलने के कारण तनाव में चल रहा था। जानकारी लगने के बाद परिजन भी मौके पर आ गए थे। पुलिस ने सभी के बयान ले लिए हंै।

Share:

Next Post

PICS: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में रोती-बिलखती पहुंचीं शहनाज गिल

Fri Sep 3 , 2021
मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई (Sidharth Shukla funeral) देने के लिए उनकी सबसे खास दोस्त शहनाज गिल पहुंच चुकी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा. ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ सिद्धार्थ को आखिरी विदाई दी जाएगी. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं. उन्हें पुलिस […]