खेल

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, जीत के इरादे में उतरेंगी दोनों टीमें

मैनचेस्टर। टेस्ट सीरीज के बाद अब इंग्लैंड-पाकिस्तान की टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज में एक दूसरे खिलाफ भिड़ेगी। मैनटेस्टर के मैदान पर सीरीज का पहला मैच आज शुक्रवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे मैच की शुरुआत होगी। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

टेस्ट सीरीज में इंग्लैड ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया। अब वह पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर होगी। दोनों देशों के बीच तीनों टी-20 मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे। पहला मैच शुक्रवार रात 10.30 बजे से शुरू होगा इसके बाद अगले मैच 30 अगस्त और एक सितम्बर को खेले जाएंगे।

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पर टी-20 में टीम के कप्तान के साथ ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 38 टी-20 में 50 की औसत से 1471 रन बनाए हैं, जबकि इंग्लैंड टीम की कमान वर्ल्ड कप दिलाने वाले इयोन मोर्गन के हाथों में है। ऐसे में टी-20 मुकाबले रोमांचक होने की संभावना रहेगी।

टीमें इस प्रकार  –

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हेरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।

Share:

Next Post

नीट-जेईई परीक्षा के विरोध में सपा के शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या : अखिलेश

Fri Aug 28 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संकट काल में नीट-जेईई परीक्षा कराने के केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे पार्टी के युवा संगठनों के शान्तिपूर्ण अहिंसक प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज की निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। अखिलेश […]