खेल

टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के अंपायरों ने किया भेदभाव, शिकायत की तो मुंह सीलने का किया इशारा

लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लिश अंपायरों के भेदभावपूर्ण रवैये का सामना करना पड़ा. बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के साथ जमकर बदतमीजी की. जब भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शिकायत अंपायरों से की तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को मुंह सीलने का इशारा किया.

टीम इंडिया के साथ अंपायरों ने किया भेदभाव : इस टेस्ट मैच में क्रिकेट के अलावा भी मैदान पर स्लेजिंग का खेल खेला जा रहा था. टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और जेम्स एंडरसन जसप्रीत बुमराह के शरीर को टारगेट करते हुए खतरनाक बाउंसर गेंदों से हमला कर रहे थे. बुमराह को दो बार गेंद सिर पर लगी. इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर भी जसप्रीत बुमराह को भला बुरा कह रहे थे.

फिर बुमराह-शमी ने दिखाया रौद्र रूप : बुमराह के साथ बैटिंग कर रहे भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने जब मैदान अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शिकायत की तो अंपायर ने अंग्रेज खिलाड़ियों का पक्ष लेते हुए उल्टा शमी को ही मुंह सीलने का इशारा किया. अंग्रेज खिलाड़ियों और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ की वह बात भारतीय खिलाड़ियों को इतनी चुभी किस उन्होंने मैदान पर अपना रौद्र रूप दिखा दिया. इस मैच में अंपायरिंग करने वाले दोनों अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गफ इंग्लैंड के ही हैं. आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच इस पूरी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के अंपायरों को ही चुना है.

फिर बुमराह-शमी ने दिखाया रौद्र रूप : बुमराह के साथ बैटिंग कर रहे भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने जब मैदान अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शिकायत की तो अंपायर ने अंग्रेज खिलाड़ियों का पक्ष लेते हुए उल्टा शमी को ही मुंह सीलने का इशारा किया. अंग्रेज खिलाड़ियों और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ की वह बात भारतीय खिलाड़ियों को इतनी चुभी किस उन्होंने मैदान पर अपना रौद्र रूप दिखा दिया. इस मैच में अंपायरिंग करने वाले दोनों अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गफ इंग्लैंड के ही हैं. आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच इस पूरी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के अंपायरों को ही चुना है.

कोहली इससे काफी गुस्से में नजर आए : कोहली ये घटना लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे हुए देख रहे थे. कोहली इससे काफी गुस्से में नजर आए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 56 रनों की पारी खेली और जसप्रीत बुमराह ने भी नाबाद 36 रन बनाए. भारत ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित की.

इस घटना ने पूरे माहौल को गर्म कर दिया : इस घटना ने पूरे माहौल को गर्म कर दिया और टीम इंडिया के अंदर जीत की आग को भड़का दिया. शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 60 ओवरों में 272 रनों का टारगेट दिया. सिराज, बुमराह, शमी और इशांत ने मिलकर इंग्लैंड को 120 रनों पर ढेर कर भारत को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत दिला दी.

टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे : बता दें कि टीम इंडिया ने सोमवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. लॉर्ड्स में इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम का घमंड चकनाचूर कर दिया. कप्तान विराट कोहली ने माना कि इंग्लैंड टीम की एक हरकत ने हमारे अंदर जीत की आग को भड़काया.

Share:

Next Post

Raksha Bandhan: राखी पर 474 साल बाद बन रहा अद्भुत महासंयोग, लोगों की हर इच्छाएं होंगी पूरी

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्ली। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) आने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस बार यह पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन पर 474 साल बाद एक खास महासंयोग भी बन रहा है. धनिष्ठा नक्षत्र में मनेगा रक्षा बंधन का त्योहार ज्योतिषियों के मुताबिक आमतौर पर रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) का […]