देश

भारी बारिश के चलते बेंगलुरु एयरपोर्ट हुआ पानी-पानी, 17 फ्लाइट्स करनी पड़ी डायवर्ट

डेस्क: कर्नाटक में भारी बारिश के चलते राजधानी बेंगलुरु स्थित केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के एक हिस्से में पानी का रिसाव होने लगा. टर्मिनल 2 के बैगेज क्लेम एरिया के पास छत से बारिश का पानी टपक रहा था, जिसके चलते कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया.

केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बयान में कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बीती 9 मई, 2024 की शाम को थोड़े समय के भीतर बहुत भारी बारिश हुई, जिसके चलते टर्मिनल में बारिश का पानी छत से रिसने लगा, जिससे कन्वेयर बेल्ट के पास एक गड्ढा बन गया. फिलहाल, यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ ने इसे साफ कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.

बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से रात 9:35 बजे से 10:30 बजे के बीच हवाई अड्डे पर विमान उतर नहीं पाए, जिसके कारण कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात भारी बारिश के कारण बेंगलुरु जाने वाली 17 उड़ानों को चेन्नई की ओर भेजा गया. जिसमें 13 घरेलू उड़ानें, तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें और एक अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान को डायवर्ट किया गया है.


बीआईएएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि, बेंगलुरु से चेन्नई के लिए डायवर्ट की गई घरेलू उड़ानों में इंडिगो की चार (पुणे, कोलकाता, लखनऊ और मदुरै से) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और रांची से) की चार-चार उड़ानें शामिल थीं, साथ ही दिल्ली और हैदराबाद से एयर इंडिया की दो उड़ानें भी शामिल थीं. इसके अलावा दिल्ली से विस्तारा की उड़ान, पुणे से अकासा एयर की उड़ान और जामनगर से स्टार एयर की उड़ान शामिल थी.

बेंगलुरु से चेन्नई के लिए डायवर्ट की गई तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं. जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस (एसक्यू 510), अबू धाबी से एतिहाद (ईवाई 238) और एम्स्टर्डम से केएलएम उड़ान (केएल-879) है, जिनका रूट बदला गया.

Share:

Next Post

पोप फ्रांसिस ने लोगों से की ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील, भविष्य को लेकर बताया ये संकट

Fri May 10 , 2024
रोम। पोप फ्रांसिस ने इटली के लोगों से ज्यादा बच्चों को जन्म देने का आग्रह किया है। पोप ने लोगों को आगाह किया कि देश का जनसांख्यिकीय संकट भविष्य के लिए खतरा है। पोप ने परिवारों की मदद के लिए दीर्घकालिक नीतियां बनाने की भी मांग की। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जन्म […]