इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शुक्रवार से मांडव में इकट्ठा होगी पूरी भाजपा

तीन दिनी कार्यसमिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित होंगे

इंदौर। हैदराबाद (Heydrabad) में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद परसों से मांडव में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) की बैठक होने जा रही है। बैठक में वैसे तो आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने की बात कही जा रही है, लेकिन आदिवासी क्षेत्र में होने जा रही इस बैठक में आदिवासी इलाकों पर फोकस (Focus) करने संबंधी चर्चा भी होने की संभावना है। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग (District President and training class of public representatives) भी रखा गया है।


राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद प्रदेश स्तर पर कार्यसमिति की बैठक की जाती है। पहले यह बैठक पचमढ़ी में आयोजित की जाना थी, लेकिन उस समय लगातार हो रही बारिश और अन्य कारणों के चलते बैठक को मांडव में रखने का निर्णय लिया गया। अभी तक कार्यसमिति की बैठकों में प्रदेश पदाधिकारी और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सांसद शामिल रहते थे, लेकिन इस बार विधायक,  और जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग भी रखा जाएगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग भी आखिरी दिन होगा। 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अलावा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ-साथ सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। बैठक को मांडव में रखने का उद्देश्य आदिवासियों पर विशेष फोकस है। भाजपा का आदिवासी वोट बैंक खिसककर पिछले चुनाव में कांग्रेस के खाते में चला गया है और अब किस तरह से आदिवासियों को भाजपा की ओर आकर्षित किया जाए, इसको लेकर भी बैठक में विचार किया जाएगा।

 

Share:

Next Post

गांधी हॉल को मेंटेनेंस पर देंगे, बुलाए टेंडर

Wed Oct 5 , 2022
इंदौर। करीब सात करोड़ (7 Crore) की लागत से नगर निगम ने गांधी हॉल (Gandhi Hall) को संवारने का काम भले ही पूरा कर लिया है, लेकिन अब वहां का मेंटेनेंस रखना एक बड़ी चुनौती है और इसी के लिए निगम अब टेंडर (Tender) देने जा रहा है। मेंटेनेंस का ठेका लेने वाली फर्म को […]