इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मल्टीप्लेक्स खुलते ही YRF की 5 नई फिल्मों की इंट्री

  • लॉकडाउन के कारण रूकी फिल्में होंगी रिलीज



इंदौर। मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के पूरी क्षमता के साथ खुलते से ही यशराज फिल्म की 5 नई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें कई बड़े कलाकारों की फिल्में शामिल हैं।
लॉकडाउन के कारण बंद पड़े सिनेमाघर अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं, लेकिन इंदौर में अभी भी कुछ सिनेमाघर बंद हैं और माना जा रहा है कि कोई बड़ी फिल्म के साथ ही मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में दर्शकों का आगाज होगा। वैसे 19 फरवरी से एक बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी है, वहीं कई निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफार्म के अलावा मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में अपनी फिल्में रिलीज करने की तैयारी कर रखी है। यशराज फिल्म प्रोडक्शन भी अब जल्द ही अपने वाईआरएफ 50 प्लान का खुलासा करने जा रहा है। 2021 में इस प्रोडक्शन हाउस के 50 साल पूरे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्लान 50 में 50 बड़ी फिल्में रखी जा सकती है और दर्शकों को नई-नई फिल्में देखने को मिल सकती है। लॉकडाउन के दौरान भी यशराज प्रोडक्शन में 4 बड़ी फिल्मों का निर्माण हुआ है। अब आने वाले दिनों में बड़े पर्दे पर पृथ्वीराज, शमशेरा, जयेशभाई जोरदार, बंटी-बबली 2 तथा संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्में देखने को मिल सकती है। अभी इन फिल्मों की तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षाएं समाप्त होने और गर्मी की छुट्टियां लगने के साथ ही कई फिल्में पर्दे पर आ जाएंगे।

Share:

Next Post

अयोध्यापुरी भूखंड पीडि़तों ने माफिया को दी कोर्ट में पहली पटकनी

Sun Feb 7 , 2021
इन्दौर। प्रेस काम्प्लेक्स के बगल में स्थित और भू-माफिया के चंगुल में फंसी अयोध्यापुरी कॉलोनी के पीडि़तों द्वारा इन दिनों अपने-अपने भूखंडों की सुरक्षा की जा रही है और मौके पर पड़े कचरे, मलबे को हटवाकर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है, लेकिन सदस्यों के रजिस्ट्री किए हुए भूखंडों को अवैध रूप से खरीदने वाली सिम्प्लेक्स […]