विदेश

सूडान से विदेशी नागरिकों को निकालना होगा आसान, 72 घंटे और बढ़ा संघर्ष विराम

खार्तूम (Khartoum) । सूडान (Sudan) में चल रहा भीषण संघर्ष तीन दिन और रुका रहेगा। सूडान में 72 घंटे संघर्ष विराम बढ़ाने पर सहमति बन गयी है। इससे विदेशी नागरिकों (foreign nationals) को निकालना आसान होगा।

सूडान पर कब्जे को लेकर सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है। ईद के दिन पहली बार 72 घंटे का संघर्ष विराम लागू किया गया था, किन्तु उस पर अमल नहीं हो सका। इसके बाद तमाम कोशिशों के बाद 24 व 25 अप्रैल की रात से 72 घंटे का संघर्ष विराम शुरू हुआ। इस संघर्ष विराम के बाद भारतीय नागरिकों को सूडान से निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कावेरी सहित सूडान में फंसे दुनिया भर के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाले जाने का रास्ता तैयार हुआ।


अब एक बार फिर संघर्ष विराम को 72 घंटे और बढ़ाने पर सहमति हो गयी है। सूडानी सेना ने बयान जारी कर कहा कि संघर्ष विराम को और 72 घंटे के लिए बढ़ाया जा रहा है। सेना ने कहा कि सऊदी अरब और अमेरिका ने इसके लिए मध्यस्थता की है। वहीं, दूसरे पक्ष रैपिड सपोर्ट फोर्सेस ने कहा है कि वह भी संघर्ष विराम बढ़ाने को राजी हो गए हैं। अमेरिका, सऊदी अरब, नॉर्वे, ब्रिटेन और यूएई ने इसका प्रस्ताव दिया था।

सूडान में संघर्ष विराम बढ़ाने में अफ्रीकन यूनियन व संयुक्त राष्ट्र के साथ सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका जैसे देश प्रयासरत थे। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर सूडान में संघर्ष विराम बढ़ने की पुष्टि की है।

संघर्ष विराम बढ़ने से सूडान में फंसे भारतीयों सहित दुनिया भर के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालना आसान हो जाएगा। वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कावेरी के लिए भी यह राहत की खबर है। सूडान से अभी तक भारतीयों के आठ जत्थे सुरक्षित निकाले जा चुके हैं और जल्द ही सभी भारतीयों को सूडान से सुरक्षित निकालने का काम पूरा हो जाएगा।

Share:

Next Post

पुंछ आतंकी हमले में पुलिस पूछताछ से घबराया शख्स, किया सुसाइड

Fri Apr 28 , 2023
पुंछ (punchh)। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में हुए आतंकी हमले के मामले में पुलिस ने जिस शख्स से पूछताछ के लिए बुलाया था उसकी गुरूवार को मौत हो गई। 35 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। बताया कि पिछले हफ्ते पुंछ में सेना के जवानों […]