आचंलिक

मावठे की बारिश भी प्रभावित नहीं कर पाई पंजाबी सिक्ख समाज की प्रभात फेरी को

महिदपुर रोड। नगर में आज सुबह पंजाबी सिक्ख समाज ने गुरु नानक जयंती के तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन सूर्योदय से पूर्व नगर में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी का नगर के पंजाबी सिक्ख समाज के सभी समाज जनों ने अपने घरों के आगे दीपक जलाकर आतिशबाजी करते हुए सम्मान किया। इस दौरान मावठे की बारिश भी समाज जनों के हौसलों को कम नहीं कर पाई। बरसते पानी में भी पूरे नगर में गुरु नानक जी के जयकारे लगाते हुए घूमे और प्रभात फेरी के उपरांत समाज जनों का स्वल्पाहार हुआ। प्रभात फेरी में नागदा तथा महिदपुर के वरिष्ठ समाज सेवी शामिल हुए।

Share:

Next Post

महाकाल लोक का चित्र भारतीय मुद्रा पर प्रकाशित हो.. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पत्र लिखकर की मांग

Fri Dec 1 , 2023
उज्जैन के साहित्यकार को पत्र के जवाब में वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक से आया जवाब उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद इसकी ख्याति विश्वभर में हुई है और महाकाल की नगरी को विश्वभर में पहचान भी मिली है। उज्जैन के साहित्यकार संतोष सुपेकर ने प्रधानमंत्री और देश के वित्त मंत्री से महाकाल लोक का […]