इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज भी मरीज बढ़े लेकिन कल से हुई सख्ती का असर दो हफ्ते बाद नजर आएगा


इंदौर। हालांकि कल फिर 136 कोरोना के नए मरीजों के कारण लोग सकते में हैं, साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ी है। इसी कारण दो दिन पहले प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाते हुए जहां कुछ बाजार बंद कराए, वहीं दुकानों की भीड़ घटाने के लिए लैफ्ट-राइट नियम बनाए। हालांकि यह पाबंदियां दो दिन पहले ही लागू की गई हैं, इसलिए इसका असर दो हफ्ते बाद ही जनता को देखने को मिलेगा। वर्तमान में जो नए मरीज सामने आ रहे हैं, वह पिछले दिनों के हैं और आशंका है कि एक हफ्ते तक यह बड़ी हुई संख्या नजर आएगी। इस दौरान लोगों ने कई अनियमितताएं बरती थीं और बेखौफ होकर सड़को पर घूमते हुए नजर आए थे, साथ ही कई लोगों ने पार्टी और भोज भी किए थे।

Share:

Next Post

16 अप्रैल को मिले सर्वाधिक 248 पॉजिटिव

Thu Jul 16 , 2020
दो हफ्ते में ही 5816 सैम्पलों की रिकॉर्ड जांच ज्यादा टेस्टिंग और सर्वे के कारण मिल रहे हैं मरीज इंदौर। मार्च-अप्रैल की तरह अब कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इसका एक मुख्य कारण सैम्पल टेस्टिंग की संख्या बढऩा भी है। कल भी 2658 सैम्पलों की जांच में 136 पॉजिटिव मिले […]