इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

हर प्रत्याशी ने किया एक वादा, समस्याएं निपटाने के लिए सभी के पास कोई न कोई योजना

आपकी समस्या का समाधान और सांवेर का विकास ही मेरा प्रमुख लक्ष्य : सिलावट

सांवेर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। त्योहार के दिन भी वे लगातार लोगों से मिले और उन्हें भाजपा के लिए वोट करने के लिए कहा। दिनभर वे लोगों के बीच ही रहे और सांवेर के लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए भी कहा। भाईदूज (Bhai Dooj) की पूर्व संध्या पर उन्होंने सांवेर की लाड़ली बहनाओं को भी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांवेर के लोगों की समस्याओं को हल करना और यहां का विकास करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। कल सांवेर से भी मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए लोग इंदौर पहुंचे। इंदौर रोड शो में शामिल होने के पूर्व सिलावट ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में हमारा देश समृद्ध और शक्तिशाली हो गया है। भाजपा की विकासोन्मुखी विचारधारा से सदैव देश की जनता का भला ही हुआ है। आप सभी 17 तारीख को ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान कर सांवेर के विकास को पंख लगाने का कार्य करेंगे।


पानी और ड्रेनेज की समस्या को जल्द से जल्द दूर करुंगा : पटवारी


कल सुबह बगैर किसी शोर के जनसंपर्क करने निकले राऊ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी जब केसरबाग कालोनी पहुंचे तो यहां महिलाओं की एक टोली खड़ी थी, जिन्होंने पटवारी से कहा- आप चिंता मत करो, अपनी जीत तय है। इस पर पटवारी ने कहा, मैं जानता हूं कि सेंट्रल पार्क, गोया कालोनी और केसरबाग के कुछ हिस्सों में पानी की दिक्कत है, जिसे मैं जल्द दूर करवा दूंगा। ज्यादातर नेताओं ने अब डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है। वोटिंग में महज दो दिन का वक्त रह गया है। कल बिजलपुर वार्ड के कई हिस्सों में पटवारी का जनसंपर्क रहा। नालंदा परिसर, इंद्रजीत कालोनी, तेजपुर गड़बड़ी, आनंद विहार और स्वामी दयानंद नगर के शहरी हिस्से में कल पटवारी को लोगों ने खूब सराहा। पानी और ड्रेनेज की दिक्कत को लेकर कुछ जगह शिकायत भी हुई, जिस पर पटवारी ने कहा, कई ऐसे काम हैं, जिनके टेंडर हो चुके हैं, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण शुरू नहीं हो पाए। चुनाव के बाद तुरंत इसे पूरा करवा देंगे।

बदलाव से ही होगा सांवेर का उद्धार : रीना बौरासी


इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस की प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया ने कहा है कि बदलाव करने से ही सांवेर का उद्धार होगा। आप सभी को काम करने वाले उम्मीदवार को चुनकर विधानसभा में भेजना है। यहा बात रीना बौरासी ने कल शाम को डकाच्या और उसके आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए कही । इस जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के नागरिकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया । उन्होंने नागरिकों से कहा कि एक बार बदलाव कीजिए, सांवेर क्षेत्र के नागरिकों को समस्याओं से मुक्ति दिलाना मेरी जिम्मेदारी रहेगी । कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया के समर्थन में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुबह 9.30 बजे से बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली धर्माट रोड चंद्रावतीगंज से शुरू हुई, जो ग्राम पोटलोद, मगरखेड़ी, टूमनी, चित्तौड़ा, सिन्नोद, मंडोत, नागपुर, अजनोद, मुकाता होते हुए सांवेर नगर में पहुंचकर शाम को 4 बजे समाप्त होगी । इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के नागरिक शामिल होंगे । जय सांवेर-विजय सांवेर का नारा गुंजाया जाएगा ।

आम नागरिकों की समस्या को जड़ से खत्म करना मेरी जिम्मेदारी : जोशी


इंदौर। दीपक जोशी (पिंटू) ने कल जनसंपर्क से पूर्व समाजसेवी व वरिष्ठों के साथ बैठक कर उनके विचार जाने और उनकी परेशानियों को हल करने की बात की। इसके बाद शाम 6 बजे से वार्ड 56 में जनसंपर्क हुआ, जहां चिमनबाग के व्यापारियों ने उन्हें पार्किंग की समस्या से अवगत कराया। जोशी ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जीत होते ही आपकी यातायात संबंधित परेशानी को जल्द से जल्द हल करूंगा। वहीं नयापुरा के रहवासियों से भी उन्होंने समस्याओं को हल करने का वादा किया और कहा कि वे जल्द ही इस क्षेत्र की पानी, ड्रेनेज की समस्याओं को हल कर सडक़ों के हाल भी बेहतर कर देंगे। इस दौरान उनके साथ छोटू शुक्ला, अनवर कादरी, राजेश शर्मा, अनिल बारिया, निसार हाजी, शौकत पानवाले, निहाल भाई, हस्तीताज मोहम्मद, मुनव्वर अंसारी, हस्सू अंसारी, नीलेश पटेल सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। दूसरी ओर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर कहा कि जनता इससे परेशानी में आ गई। लोगों को घर से निकलना एक दिन पूर्व ही बंद करवा दिया।

Share:

Next Post

तीन पिलर पर टिका होगा रालामंडल फ्लायओवर

Wed Nov 15 , 2023
बाकी हिस्सा आरई वॉल पर बनेगा पिलर निर्माण शुरू इंदौर। शहर के बायपास स्थित रालामंडल जंक्शन पर फ्लायओवर (flyover) केवल तीन पिलर पर टिका होगा। दोनों भुजाओं के बाकी हिस्से आरई वॉल पर बनेंगे। कांट्रेक्टर कंपनी ने हर पिलर के लिए आसपास चार पाइल बनवाना दी हैं और अब पिलर निर्माण शुरू कर दिया है। […]