इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पांच बजे चुनाव प्रचार थमते ही बैठकों का दौर

आम लोगों के बीच खूब पहुंचे उम्मीदवार अब प्रमुखों के साथ बनाएंगे मतदान की रणनीति

इंदौर। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा और शोर-शराबा भी। इस बार प्रत्याशियों को खूब समय मिला और वे मतदाताओं के बीच अपनी बात रखने पहुंचे भी। वहीं आज शाम से ही बैठकों का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही की-वोटर्स को लेकर भी बैठकें होंगी। दोनों ही दल अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं। भाजपा (BJP) और कांगे्रस (Congress) भी अपनी रणनीति तैयार करने में लगी हुई है।


17 नवम्बर की सुबह मतदान शुरू हो जाएगा और अब प्रत्याशियों के पास आज का पूरा दिन और कल पूरा दिन है। आज शाम 5 बजे से प्रत्यक्ष जनसंपर्क भी समाप्त हो जाएगा और प्रचार वाहनों से लाउड स्पीकर निकाल लिए जाएंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने इसके बाद बड़ी-बड़ी बैठकों का आयोजन किया है। हालांकि जिन इलाकों में प्रचार कमजोर हुआ, वहां प्रत्याशी मतदाता पर्ची बांटने के बहाने एक बार और पहुंचेंगे और बिना किसी शोर-शराबे के अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। भाजपा के सभी प्रत्याशियों के लिए भी प्रशिक्षण रखा गया है तो जो दोनों पार्टियों के जो बीएलए 2 मतदान केन्द्रों पर बैठेंगे, उन्हें भी ट्रेनिंग दी जाना है। ट्रेनिंग को लेकर भी दोनों दलों ने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंपी हैं। कल का पूरा दिन बैठकों में बीतना है और इसके बाद मतदाताओं को प्रलोभन देने जैसे काम भी कुछ कार्यकर्ता कर सकते हैं, जिन पर प्रशासन नजर रखेगा। कुल मिलाकर आने वाली दो रातें प्रत्याशियों के लिए अग्नि परीक्षा साबित होगी।

Share:

Next Post

हर प्रत्याशी ने किया एक वादा, समस्याएं निपटाने के लिए सभी के पास कोई न कोई योजना

Wed Nov 15 , 2023
आपकी समस्या का समाधान और सांवेर का विकास ही मेरा प्रमुख लक्ष्य : सिलावट सांवेर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। त्योहार के दिन भी वे लगातार लोगों से मिले और उन्हें भाजपा के लिए वोट करने के लिए कहा। […]