नई दिल्ली। सीआईआई वार्षिक सत्र 2021(Annual meeting of CII) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व है। उन्होंने कहा, हर भारतीय (Every Indian) को स्वदेशी प्रोडक्ट्स अपनाने चाहिए (Adopt indigenous products) ।
उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी के इस दौर में आज की ये बैठक बहुत अहम है। मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर से लेकर, टीकाकरण तक, देश को जो भी जरूरत पड़ी, उद्योगों ने आगे बढ़कर हर संभव योगदान दिया।
सीआईआई की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है। ये बहुत बड़ा अवसर है, भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए और नए लक्ष्यों के लिए। भारतीय उद्योगों पर आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व है।
