जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

सभी लोग टीकाकरण अवश्य करवाएँ : मंत्री डॉ. मिश्रा

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आमजन से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आव्हान किया हैं। डॉ. मिश्रा दतिया जिले में प्रवास के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं दैनिक जरूरी सामान की किट निःशुल्क प्रदाय कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को ग्राम कुरथरा में आयोजित खाद्यान वितरण कार्यक्रम में 150 पात्र एवं जरूरतमंदों को खाद्यान सामग्री की किट निःशुल्क प्रदाय की। 

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देशवासियों को नि:शुल्क वैक्सीन प्रदाय की जा रही है। कोरोना के संकट से निपटने के लिए सभी का दायित्व है कि वह कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगवाया जाना सुनिश्चित करें। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सभी टीका अवश्य लगवाएँ। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में केंद्र और राज्य सरकार गरीबों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री प्रदान कर रही है। सरकार दृढ़ संकल्पित होकर किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देगी। उन्होंने बताया कि प्रदाय की गई खाद्यान किट में गेहूँ, चावल, दाल, शक्कर, चाय पत्ती, सब्जी, मसाले, मास्क, सेनेटाईजर सहित अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएँ शामिल हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सहित श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्री गिन्नी राजा, श्री दीपक बेलपत्री, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री योगेश सक्सेना उपस्थित थे।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री जी ने Vaccination को लेकर भ्रम दूर किया, उससे आमजन की सोच बदलेगी : Sumit Pachauri

Mon Jun 28 , 2021
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल (Bhopal) जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि भोपाल के सभी 29 मंडलों के प्रत्येक बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री (Prime minister) के मन की बात कार्यक्रम सुना गया। भगत सिंह मंडल के बूथ पर सुमित पचौरी, सेवा सदन में विधायक रामेश्वर शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने […]