बड़ी खबर व्‍यापार

त्योहारों पर महंगी यात्राः ट्रेनों में सीट नहीं, विमान का किराया सातवें आसमान पर

नई दिल्ली। पर्व-त्योहार (festival) आते ही जहां ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं, वहीं विमानों का किराया (planes fare) सातवें आसमान (top of the world) पर पहुंचने लगा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट न (no seats in trains) मिलने के कारण दिवाली और छठ के आसपास विमान किराये में भारी वृद्धि (Huge increase airfares) देखी जा रही है।

सबसे ज्यादा असर दिल्ली-पटना रूट पर दिख रहा है। इस रूट पर विमान किराया लगभग तीन गुना महंगा हो गया है। दिल्ली से पटना के बीच 22 अक्तूबर को इंडिगो के विमान का किराया लगभग 15 हजार है। दरअसल, 24 अक्तूबर को दीपावली है और इसके छह दिन बाद छठ का पहला अर्घ्य है। ऐसे में टिकटों की मांग बढ़ने से किराये में बेतहाशा वृद्धि हुई है।


22 अक्टूबर को किराया 11000 से ऊपर
हवाई टिकट सेवा प्रदान करने वाले ऐप पर दिए किराये पर नजर डालें तो 22 अक्तूबर को दिल्ली से पटना आने वाले सभी विमानों का किराया 11 हजार से ऊपर पहुंच गया है। इस दिन सबसे कम 11 हजार 940 रुपये किराया विस्तारा की दिल्ली-पटना फ्लाइट में है। एयर इंडिया के दिल्ली-पटना विमान में 12 हजार 885 रुपये किराया है। वहीं, 19 अक्तूबर का किराया दिल्ली-पटना रूट पर 6500 से 7500 के बीच है। बाकी दिनों में इस रूट पर किराया 5100 के आसपास रहता है।

ट्रेन में टिकटों का टोटा
किराये में यह उछाल हर रूट पर है। दरअसल, पटना आने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का भारी टोटा है। जहां टिकट उपलब्ध भी है, वहां भारी वेटिंग है।

Share:

Next Post

लद्दाखः भारत और चीन के सैनिक PP-15 से पीछे हटे, अस्थायी बुनियादी ढांचे को भी किया ध्वस्त

Tue Sep 13 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय और चीनी सैनिक (Indian and Chinese soldiers) सोमवार को पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र (Gogra-Hot Springs Region) में पेट्रोल प्वाइंट-15 से पीछे हट गए। दोनों देशों ने गतिरोध वाले स्थान से सैनिकों को पीछे हटाने की पांच दिवसीय प्रक्रिया के तहत अग्रिम मोर्चे के सैनिकों को पीछे के स्थानों […]