बड़ी खबर

मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार : एम्स


नई दिल्ली। एम्स (AIIMS) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सेहत में सुधार हो रहा है (Health improving) । एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह की स्वास्थ्य स्थिति में ‘बुखार के कारण हुए संक्रमण से अब सुधार’ हो रहा है।


अधिकारी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की हालत में अब सुधार हो रहा है। वह कमजोरी को दूर करने के लिए आईवी पर हैं।” उन्होंने कहा कि सिंह वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं हैं और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।सिंह को बुधवार शाम बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार सुबह उनसे मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

डॉक्टर नीतीश नायक के मार्गदर्शन में डॉक्टरों की एक टीम पूर्व पीएम का इलाज कर रही है। उन्हें तीन दिन पहले बुखार आया था और एम्स ले जाया गया था।
सिंह ने इस साल अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

Share:

Next Post

कंधार की शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, 16 लोगों की मौत

Fri Oct 15 , 2021
काबुल: दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार में एक शिया मस्जिद में हुए बम धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ है. अफगानिस्तान में बीते एक हफ्ते के दौरान शिया मस्जिद पर […]