देश व्‍यापार

राजस्थान से निर्यात लगभग 80 हजार करोड़ रुपयों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

जयपुर (Jaipur)। ‘एक्सपोर्ट ग्रोथ एवं फ्यूचर स्ट्रेटजी ऑफ राजस्थान (Export Growth and Future Strategy of Rajasthan)‘ पर चर्चा के लिए मंगलवार शाम को जयपुर के एक निजी होटल में राज्य के प्रमुख औद्योगिक (Major Industrial) एवं वाणिज्यिक संगठन (Commercial Organizations) और उद्योगपति जुटे।

आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि वर्ष 2022-2023 में राजस्थान से निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ऐसा अनुमान है कि इस दौरान राजस्थान से लगभग 80 हजार करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हुआ है। राजस्थान में निर्यात क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य से निर्यात संभावनाओं पर मंथन करने और वृद्धि करने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा मार्केटिंग करने के उद्देश्य से जयपुर एवं विदेश में जैसे माॅरीशस में एग्जीबिशंस आयोजित करने के लिए एक्सपोर्टस् से विचार विमर्श किया गया।


इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठनों जैसे फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), काॅन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), सीतापुरा स्पेशल इकोनाॅमिक जोन (सीतापुरा सेज), महेन्द्रा वल्र्ड सिटी सेज, एसोचेम, पीएचडीसीसीआई, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स (फोरे), राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई), फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैण्डीक्राॅफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स); राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसियेशन (आरटीएमए), आदि के अध्यक्ष, सदस्य एवं उद्योगपतियों ने भाग लिया और राजस्थान से निर्यात में वृद्धि करने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर राजसीको के चेयरमैन वाईस-चेयरमैन आरईपीसी महावीर प्रताप शर्मा, चेयरमैन रबरबोर्ड, डाॅ. सावर धाननिया, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त, महेन्द्र पारख, आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक आरएसआईसी डाॅ. मनीशा अरोड़ा भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

करदाताओं के आवेदनों पर निश्चित समय-सीमा में हो उचित कार्रवाई: सीतारमण

Wed Apr 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) को करदाताओं (taxpayers) के सभी आवेदनों पर निश्चित समय-सीमा के भीतर उचित कार्रवाई करने को कहा है। सीतारमण ने सीबीडीटी के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में […]