खेल

IPL 2023: गुजरात टाइटंस की पांचवीं जीत, मुम्बई इंडियंस को 55 रन से हराया

अहमदाबाद (Ahmedabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) को 55 रन से हराकर अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/6 का स्कोर बनाया था। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए MI पूरे ओवर खेलने के बावजूद 152/9 का स्कोर ही बना सकी थी।

शुभमन गिल के अर्धशतक (56) के बावजूद GT ने एक समय 101 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अभिनव मनोहर (42) और डेविड मिलर (46) ने 35 गेंदों में 71 रन की साझेदारी करके बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में MI ने पॉवरप्ले के बाद 29/1 का स्कोर बनाया। इसके बाद MI के बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट खोए और लक्ष्य से दूर रह गए। MI से नेहल वढेरा ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए।


पारी की शुरुआत करने आए गिल अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने पॉवरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने आए कैमरून ग्रीन के खिलाफ लगातार 2 चौके और 1 छक्का लगाकर उम्दा लय के संकेत दिए। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे गिल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वह कुमार कार्तिकेय की गेंद पर आउट हुए।

जब GT ने 91 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब मिलर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मिलर ने 22 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर में 9,500 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले विश्व के कुल 12वें खिलाड़ी बने हैं। जब GT ने आज अपने IPL करियर का सर्वोच्च स्कोर (207/6) बनाया है। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 204/4 था, जो उन्होंने इसी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बनाया था।

GT के नूर अहमद ने कैमरून ग्रीन के रूप में अपना पहला विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए। उसी ओवर के दौरान उन्होंने टिम डेविड को पवेलियन की राह दिखाई। नूर ने अपना तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में लिया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 37 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनके हमवतन राशिद खान के खाते में आज 2 विकेट (2/27) आए।

इस जीत के बाद GT (+0.580) अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ अपनी चौथी हार झेलने वाली MI सातवें स्थान पर मौजूद है। चेन्नई सुपर किंग्स (+0.662) शीर्ष पर बरकरार है।

Share:

Next Post

राजस्थान से निर्यात लगभग 80 हजार करोड़ रुपयों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

Wed Apr 26 , 2023
जयपुर (Jaipur)। ‘एक्सपोर्ट ग्रोथ एवं फ्यूचर स्ट्रेटजी ऑफ राजस्थान (Export Growth and Future Strategy of Rajasthan)‘ पर चर्चा के लिए मंगलवार शाम को जयपुर के एक निजी होटल में राज्य के प्रमुख औद्योगिक (Major Industrial) एवं वाणिज्यिक संगठन (Commercial Organizations) और उद्योगपति जुटे। आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि यह बेहद […]