बड़ी खबर व्‍यापार

जुलाई में 47 फीसदी बढ़ा export, रिकॉर्ड 35.17 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली। निर्यात के र्मोचे (export fronts) पर भारत को बड़ी कामयाबी (big success for india) हासिल हुई है। कोविड-19 की दूसरी लहर से मिली छूट के बाद देश का निर्यात जुलाई में 47.19 फीसदी बढ़कर 35.17 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की वजह से कुल निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों में सोमवार को यह जानकारी दी गई है।


अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में आयात भी 59.38 फीसदी की वद्धि के साथ 46.40 अरब डॉलर रहा। इस तरह व्यापार घाटा 11.23 अरब डॉलर रहा। समीक्षाधीन महीने में पेट्रोलियम निर्यात बढ़कर 3.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि इंजीनियरिंग निर्यात 2.82 अरब डॉलर और रत्न एवं आभूषण निर्यात 1.95 अरब डॉलर रहा। हालांकि, जुलाई में तिलहन, चावल, मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों के निर्यात में गिरावट आई है।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार जुलाई में पेट्रोलियम, कच्चे तेल और उत्पादों का आयात 97 फीसदी बढ़कर 6.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, सोने का आयात 135.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह मोती, बहुमूल्य और अर्द्धबहुमूल्य रत्नों का आयात 1.68 अरब डॉलर रहा। हालांकि, जुलाई माह के दौरान परिवहन उपकरणों, परियोजना सामान तथा चांदी के आयात में गिरावट आई। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तथा बेल्जियम को निर्यात बढ़कर क्रमश: 2.4 अरब डॉलर, 1.21 अरब डॉलर और 48.9 करोड़ डॉलर रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Yogi Cabinet का फैसला, अन्य कारणों से अनाथ हुए बच्चों को भी मिलेगी आर्थिक मदद

Tue Aug 3 , 2021
– राज्य सरकार प्रति माह देगी 2500 रुपये लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने कोरोना (Corona) के अलावा अन्य कारणों से अनाथ हुए बच्चों (Children orphaned due to other reasons) को भी आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार इन अनाथ बच्चों को 2500 रुपये प्रति माह देगी। […]