इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नकली मोनो लागकर नामी कंपनी का माल बेच रहे थे


इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने मोबाइल दुकानों पर एप्पल कंपनी की शिकायत के बाद छापेमार कार्रवाई की। इसमें कई दुकानदार कंपनी के नाम का मोनो लगाकर डुप्लीकेट माल बेच रहे थे।
टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि कंपनी के एक्सपर्ट विशाल जडेजा निवासी गुजरात ने शिकायत करते हुए कहा था कि यहां पर कुछ दुकानदार उनकी कंपनी का नकली माल बेच रहे हैं। इस पर पुलिस ने एक्सपर्ट के बताए अनुसार दुकानों पर छापे मारे। पुलिस लोधी मोहल्ला में झमझम आईफोन रिपेयर नामक दुकान पर पहुंची और दुकान में मौजूद इरफान के सामने विशाल ने माल को चैक किया तो एसेसरीज का माल, जिसमें एप्पल कंपनी का मोनो लगा था, डुप्लीकेट निकला। इसके बाद पुलिस यहीं पर मनीष एसेसरीज एंड रिपेयरिंग पर पहुंची तो यहां भी डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था। पुलिस ने दुकानदार तरुण तुनेजा को गिरफ्तार किया। कल्याण मोबाइल एसेसरीज में भी पाश्र्वनाथ नगर के सुनील उर्फ प्रदीप को नकली माल के साथ पकड़ा। इसके अलावा कई दुकानों से नकली माल जब्त हुआ।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में फिर मानसून हुआ मेहरबान, छह जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

Thu Sep 3 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में 2020 के मॉनसून सीजन में सबसे ज़्यादा बारिश अगस्त महीने में हुई है। यूं तो अगस्त की शुरुआत से ही राज्य के विभिन्न भागों में व्यापक वर्षा हुई। लेकिन सबसे ज़्यादा बारिश आखिरी हफ्ते में देखने को मिली। फिलहाल दो दिनों से मध्य प्रदेश पर बारिश नहीं हो रही है। लेकिन […]