देश

मूसेवाला को लेकर उड़ रही झूठी खबरों पर परिवार की चेतावनी, पोस्ट में की खास अपील

मुंबई: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के फैन अब तक उनकी हत्या का शोक मना रहे हैं. मूसेवाला की दिन दहाड़े हुई हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पुलिस भी मूसेवाला के कातिलों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है. इस बीच सिंगर के परिवार ने सोशल मीडिया (social media) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सिद्धू मूसेवाला को लेकर उड़ रही कुछ खबरों को गलत करार दिया है और इस संबंध में एक चेतावनी भी जारी की है.

सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने सिंगर की ही इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये पोस्ट शेयर किया है. जिसके साथ सिंगर के परिवार ने मीडिया से खास अपील की है. पोस्ट के जरिए परिवार ने मीडिया से अपील की है कि जब सिद्धू मूसेवाला का परिवार उनसे जुड़ी किसी खबर की पुष्टि नहीं करता, तब तक उनसे जुड़ी किसी भी खबर को सच ना माना जाए और ना ही इसे सर्कुलेट किया जाए.


इस पोस्ट में लिखा गया है- ‘मीडिया से बिनती है कि सिद्धू वीर को लेकर उनके परिवार का जो भी कहना होगा, उनके (सिद्धू मूसेवाला) के सोशल मीडिया पेज पर लिखकर बताया जाएगा. या फिर उनके परिवार की तरफ से खुद जानकारी दी जाएगी. इसलिए सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी किसी भी खबर को तब तक सच ना माना जाए, जब तक परिवार इसकी पुष्टि नहीं करता.’

सिद्धू मूसेवाला के परिवार की ओर से जारी किए गए इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार का मकसद उनके बेटे की मौत और उनसे जुड़ी अटकलों पर विराम लगाना है. ताकि, सिंगर को लेकर जो भी गलत खबरें फैल रही हैं, उनका इस्तेमाल ना किया जाए. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जिम्मेदारी गैग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. लेकिन, तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसने हत्या में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया.

इस बीच सोशल मीडिया पर दिवंगत सिंगर को न्याय दिलाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. सिंगर के फैन उनके निधन से सदमे में हैं और लगातार सिंगर को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में जहां सिद्धू की जान चली गई, वहीं उनके साथ मौजूद दो साथी घायल हो गए. हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की थी. मूसेवाला के परिवार ने हत्याकांड के लिए सीबीआई या फिर एनआईए जांच की मांग की है.

Share:

Next Post

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक और याचिका दाखिल, 'जांच के लिए करें आयोग का गठन'

Tue Jun 7 , 2022
वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque of Varanasi) मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Allahabad High Court and its Bench at Lucknow) में एक और याचिका दाखिल की गई है. यह जनहित याचिका ज्ञानवापी परिसर में मिली संरचना की प्रकृति का अध्ययन करने के लिए एक समिति/आयोग नियुक्त करने का निर्देश देने […]