इंदौर न्यूज़ (Indore News)

‘द सुपर शेफ इंदौर’ के ग्रैंड फिनाले में जुटेंगे देश के नामी शेफ

– रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स क्लब का आयोजन… होटल एसेंशिया में होगा फाइनल

इंदौर। रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स क्लब (Rotary Indore Professionals Club) शहर के लोगों के लिए मास्टर शेफ (master chef) की तर्ज पर ‘द सुपर शेप इंदौर’ का आयोजन करने जा रहा है। इसमें बच्चे भी भाग लेकर फायर लेस कुकिंग (fire less cooking) कर सकेंगे। अलग-अलग राउंड के बाद 28 अप्रेल को होटल एसेंशिया में ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें देश के नामी शेफ के आने की बात कही जा रही है।


रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स क्लब (Rotary Indore Professionals Club) इसके लिए 20 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर रहा है, जिसमें 5 अलग-अलग कैटेगरी तय की गई है। इसमें 7-14 साल के बच्चे, 14-21 साल के युवा, 21 साल से अधिक के पुरुष, 21 साल से अधिक की महिलाएं और 7 साल से अधिक उम्र वाले 3-5 लोग एक टीम के रूप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 22 और 23 अप्रैल को ऑडिशन राउंड, जिसमें सभी प्रतिभागी घर से बना कर डिश लेकर आएंगे, होगा। 28 अप्रैल को लाइव कुकिंग के साथ ग्रैंड फिनाले होटल एसेंशिया में होगा, जिसमें देश के कई नामी शेफ और मास्टर शेफ के फाइनल तक पहुंचे प्रतिभागी भी शामिल होंगे। क्लब के अध्यक्ष रिंकेश शाह और सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए इस दिन यहां खासतौर पर मास्टर शेफ की तर्ज पर पेंट्री भी तैयार की जाएगी। इसी पेंट्री से सामान लेकर 1 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी लाइव कुकिंग करेंगे, जिसे जज किया जाएगा। इंदौर जिले के कोई भी इसमें शामिल हो सकते है। सबसे खास बात ये होगा कि फाइलन के दौरान मोटे अनाज को भी खासतौर पर प्रमोट किया जाएगा।

Share:

Next Post

पीएम मोदी का असम दौरा, 14000 करोड़ की देंगे सौगात

Fri Apr 14 , 2023
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (14 अप्रैल) को असम के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे असम को करीब लगभग 14,000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे […]