इंदौर न्यूज़ (Indore News)

VIP नीलामी में बोली का समय बढ़ा

‘अग्निबाण’ की खबर का असर- नीलामी खत्म होने के ठीक पहले बोली लगने पर अब 2 के बजाए 4 घंटे तक चलेगी बोली

 आज रात से ही लागू होगी नई व्यवस्था, गुरुवार को दिखेगा असर

इन्दौर,  विकाससिंह राठौर। परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में लागू की गई वीआईपी नंबरों की बोली की व्यवस्था में एक सप्ताह में ही बदलाव कर दिए गए हैं। पिछले सोमवार से लागू हुई व्यवस्था के तहत जहां वीआईपी नंबर की नीलामी के समय आखिरी पांच मिनट में बोली लगने पर नीलामी को 5-5 मिनट के अंतराल से 2 घंटे तक बढ़ाए जाने की व्यवस्था थी, वहीं अब यह 10-10 मिनट के अंतराल के साथ 4 घंटे तक आगे बढ़ेगी। इससे बोली लगाने वालों को ज्यादा समय मिल सकेगा और गड़बड़ी की आशंका भी नहीं रहेगी।

वीआईपी नंबरों की नीलामी की नई व्यवस्था में बोली को आखिरी समय के बाद सिर्फ दो घंटे के लिए बढ़ाए जाने का मुद्दा ‘अग्निबाण’ ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद गुरुवार को हुई नीलामी में इससे जुड़ी परेशानी भी सामने आई और 0001 नंबर की नीलामी को लेकर आवेदक द्वारा बोली आगे ना बढ़ पाने को की शिकायत भी की, साथ ही हैकिंग की आशंका भी जताई। इसके बाद परिवहन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नीलामी के आखिरी समय यानी शाम 5 बजे से पहले बोली लगने पर इसे दो के बजाए चार घंटे बढ़ाए जाने और हर बोली के बाद अगली बोली के लिए 5 मिनट के बजाए 10 मिनट का समय देने की व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था आज रात से शुरू होने वाली नीलामी में ही लागू हो जाएगी और इसका फायदा गुरुवार को आवेदकों को मिल सकेगा।

बोली की संख्या 24 ही रहेगी

वीआईपी नंबरों की नीलामी की व्यवस्था के प्रभारी परिवहन निरीक्षण राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में 22 अगस्त से लागू की गई वीआईपी नंबर की नीलामी की नई व्यवस्था में नंबरों की नीलामी हर सोमवार से गुरुवार तक होगी। नीलामी शाम 5 बजे खत्म होगी। अगर किसी नंबर के लिए एक से ज्यादा आवेदक बोली लगा रहे हैं और कोई बोली नीलामी खत्म होने के आखिरी 5 मिनट में लगती है तो नीलामी के समय को दो घंटे आगे बढ़ाया जाता था। इस 120 मिनट में 5-5 मिनट के अंतराल में कुल 24 बार बोली लगाई जा सकती थी। 7 बजने के पहले आखिरी 5 मिनट में लगने वाली सबसे ऊंची बोली को नंबर दिए जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब इस समय को दोगुना कर दिया गया है। 5 बजे के पहले आखिरी 10 मिनट में बोली लगने पर नीलामी चार घंटे तक के लिए आगे बढ़ सकेगी। हर अगली बोली लगाने के लिए आवेदक को 5 के बजाए 10 मिनट का समय मिलेगा। बोली की संख्या अब भी 24 ही रहेगी।

बदलाव से आवेदकों को होगी सुविधा

वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं। यह आज रात से ही लागू होंगे। अब नीलामी के लिए आखिरी समय पर बोली लगने पर नीलामी दो के बजाए चार घंटे आगे बढ़ सकेगी और आवेदकों को हर बोली के लिए 5 के बजाए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। इससे आवेदकों को अगली ऊंची बोली लगाने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा और कोई परेशानी आने पर तुरंत समय रहते उसे हल भी किया जा सकेगा।

– जितेंद्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ इंदौर

Share:

Next Post

पहली बार किसी राज्य ने पेट्रोल-डीजल कारों पर लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्ली: अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में साल 2035 से पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की बिक्री नहीं होगी. जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई और क्लीन एनर्जी विकल्पों को बढ़ावा देने की ओर यह बड़ा कदम माना जा रहा है. इस फैसले के साथ यहां की सरकार दुनिया में कहीं भी ऐसा कदम उठाने […]