देश

किसान आंदोलन : आज दिल्ली-एनसीआर के ये रास्ते हैं बंद, कई रास्तों पर ट्रैफिक धीमा

नई दिल्ली। एक महीने से दिल्ली के अंदर और उसकी कई सीमाओं पर किसानों का कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। इसके चलते राहगीरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली समेत आसपास के शहरों की ट्रैफिक पुलिस लगातार एडवाइजरी और अलर्ट जारी करती रहती हैं।

सिंघु औचंदी समेत ये बॉर्डर हैं बंद : दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आज सिंघु, औचंदी, पियाऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद रहेंगे। राहगीरों को लामपुर, साफियाबाद, पल्ला और सिंघु टोल टैक्स बॉर्डर का वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है। मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और एनएच 44 की तरफ न जाने की सलाह भी दी गई है।

चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर भी बंद : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर भी बंद हैं, जो क्रमशः नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आते हैं। इन रास्तों पर न जाकर लोगों को दिल्ली जाने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा, भोपरा और लोनी बॉर्डर का रास्ता लेने की सलाह दी गई है

Share:

Next Post

मप्र विधानसभा सत्र में सरकार प्रस्तुत करेगी 20 विधेयक

Fri Dec 25 , 2020
भोपाल। विधानसभा का 28 दिसंबर से होने वाले तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र में सरकार बीस विधेयक प्रस्तुत करेगी। इसमें धर्म स्वातंत्र्य, दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन), अनुपूरक बजट, महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने सहित अन्य विधेयक शामिल हैं। उधर, सत्र की तैयारियों को लेकर सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को […]