बड़ी खबर

केजरीवाल बोले- दिल्ली की जेलों में रैली के दौरान बंद हैं 115 से अधिक लोग

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुए उपद्रव के आरोप में दिल्ली की विभिन्न जेलों में बंद कुल 115 लोगों की सूची सार्वजनिक की जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य सरकार को कई लोगों ने बताया कि घर वाले जो दिल्ली किसान आंदोलन (Farmer Protest) में हिस्सा लेने के लिए आए थे, वे अभी तक घर नहीं लौटे हैं। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि उनके घर वालों पर क्या बीत रही होगी।”


मुख्यमंत्री ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी सरकारों का दायित्व है कि उन्हें ढूंढकर उनके परिवार वालों को सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि किसान संगठनों के कुछ लोग मंगलवार शाम हमसे मिले थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी की घटना से जुड़े जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,हो सकता है उसी में वे लोग भी शामिल हों जो अभी गुमशुदा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दिल्ली की अलग-अलग जेलों में रखा गया है। दिल्ली की विभिन्न जेलों में 26 जनवरी की घटना से जुड़े कुल 115 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) करके रखा गया है। इन 115 लोगों की सूची हम जनसूचना के लिए जारी कर रहे हैं। जिन-जिन लोगों के घर के लोग गुमशुदा हैं, वे ये लिस्ट देख सकते हैं। इसमें उनके नाम, उनका पता और उनके पिता का नाम शामिल है।

आंदोलनरत किसानों को पूरे समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन देते हुए केजरीवाल ने कहा, “मैं किसान संगठन के लोगों को अपनी पार्टी और सरकार की तरफ से आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं इसके बाद भी गुमशुदा लोगों को खोजने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह उप राज्यपाल से भी बात करेंगे और केंद्र सरकार से भी बात करेंगे।

Share:

Next Post

फिर नाउम्मीदी के भंवर में फंसा म्यामांर

Wed Feb 3 , 2021
– डा. रमेश ठाकुर अथक प्रयासों के बाद बामुश्किल म्यामांर के हालात सुधरे थे, लेकिन एकबार फिर नाउम्मीदी के भंवर में समा गया। बड़ी मुश्किल से रोहिंग्या मसला और दमनकारी हुकूमत को गच्चा देकर गहरी खाई से बाहर निकला था म्यांमार! वही हुआ जिसका अंदेशा था। अंदेशा एकाध महीनों से था कि वहां कुछ बड़ा […]