मध्‍यप्रदेश

खेतों में बैठकर रोए किसान


ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से फसलें बर्बाद

भोपाल।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही भारी ओलावृष्टि और आंधी-तूफान ने कई जिलों की हजारों एकड़ फसलों को बर्बाद कर दिया है। पिछले 2 दिनों से 20 से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। अपनी बर्बाद फसलों को देख किसान खेतों में बैठकर आंसू बहाते देखे गए।

कल छतरपुर (Chhatarpur), दमोह (Damoh) में ओलावृष्टि के साथ आए आंधी-तूफान ने जबरदस्त कहर ढाया। दमोह में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। साथ ही बारिश के चलते फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने कई कच्चे घरों को तहस-नहस कर डाला। उधर, छतरपुर के राजनगर में हुई ओलावृष्टि से जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं कई पशु-पक्षियों की मौत हो गई। यहां एक दर्जन से अधिक मोरों की मौत हुई, जबकि कई अन्य जगह पशु-पक्षियों के शव पड़े नजर आ रहे हैं। उधर, मुख्यमत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी कलेक्टरों को बर्बाद फसलों के सर्वे के निर्देश जारी किए हैं।

Share:

Next Post

सुखविंदर सिंह सुक्खू की जाएगी कुर्सी, 5 साल पूरा नहीं करेगी कांग्रेस सरकार

Mon Mar 4 , 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से सियासी उठापटक का दौर चल रहा है. बीच में सुक्खू सरकार (Sukhu Sarkar) पर आया संकट टल गया था. लेकिन फिर बाद में सियासी हलचलें शुरू हो गई. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दिल्ली दौरे और चंडीगढ़ में बागियों से मुलाकात के बाद यह हलचल तेज हो […]