उत्तर प्रदेश देश

50 महिला पत्थरबाज और 11 दंगाई… पकड़ने को UP में उतरी उत्तराखंड पुलिस, जानें क्‍या है माजरा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 8 फ़रवरी को हुई बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड को पकड़ने के बाद उत्तराखंड पुलिस अब अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में 50 महिला पत्थरबाजों को भी पुलिस ने चिन्हित किया है. खास बात यह है कि पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फोटे लगी है, जिसके माध्यम से उन्होंने फरार आरोपियों को यूपी के कुछ इलाकों में चिन्हित किया है.

पुलिस जिन आरोपियों की तलाश कर रही है उनमें से 11 आरोपियों के छिपे होने की आशंका उत्तर प्रदेश में है. आपको बता दें हल्द्वानी हिंसा से जुड़े एक-एक आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस दिन-रात मेहनत कर उन्हें ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है.


छोटी से छोटी कड़ी को जोड़कर पुलिस काफी हद तक उन आरोपियों के करीब पहुंच चुकी है. हाल ही में उत्तराखंड पुलिस को फरार आरोपियों की लोकेशन यूपी में मिली है, जिसके बाद उत्तराखंड से पुलिस की एक टीम यूपी के बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, भेजी गई है.

हाल ही में बीते शुक्रवार को पुलिस ने हिंसा में शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया था. बता दें इन महिलाओं को मुकदमा संख्या 23/24 में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, उनके पास इस बात के पूरे सबूत हैं कि आठ फरवरी को हिंसा के दौरान इन महिलाओं ने भी हिंसा, आगजनी, वाहनों को नुकसान पहुंचाने से लेकर हत्या करने का प्रयास तक किया था.

Share:

Next Post

खेतों में बैठकर रोए किसान

Mon Mar 4 , 2024
ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से फसलें बर्बाद भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही भारी ओलावृष्टि और आंधी-तूफान ने कई जिलों की हजारों एकड़ फसलों को बर्बाद कर दिया है। पिछले 2 दिनों से 20 से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। अपनी बर्बाद फसलों को देख किसान खेतों में बैठकर आंसू बहाते […]