इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : महिला डॉक्टर की तरह कई लोगों को कट और धक्का मारकर गिरा चुके हैं लुटेरे

  • महिला अभी भी वेंटिलेटर पर, हालत नाजुक

इंदौर। विजयनगर क्षेत्र में लुटेरों ने पर्स लूटने के चक्कर में एक महिला डॉक्टर को गाड़ी से गिरा दिया, जिसके चलते वह वेंटिलेटर पर पहुंच गई है। ऐसी ही कुछ और घटनाएं पिछले दिनों शहर में हुई हैं। चेन लुटेरों ने कुछ महिलाओं को धक्का देकर गाड़ी से गिराया तो कुछ को कट मारकर। पहले भी एक छात्रा आईसीयू में भर्ती रह चुकी है।

शहर में अनलॉक के बाद अचानक महिलाओं से चेन, मोबाइल और पर्स लूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले तीन दिनों में तो पांच महिलाएं लुटेरों का शिकार हुई हंै। तीन दिन पहले चेन लुटेरों ने शैल्बी अस्पताल के पास मित्तल शाह नामक महिला को कट मारकर गाड़ी से गिरा दिया था और चेन लूटकर ले गए थे। वह भी बाल-बाल बचीं, वरना गंभीर रूप से घायल हो सकती थीं। इसके अलावा लसूडिय़ा और विजयनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में हुई चेन लूट के दौरान भी बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं को धक्का देकर गिराया था और चेन लूटकर ले गए थे। कल विजयनगर क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। इसमें पर्स लूटने के चक्कर में लुटेरों ने डॉक्टर संगीता को गाड़ी से गिरा दिया। वह वेंटिलेटर पर हैं और उनका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है। यदि पुलिस ने लुटेरों पर नकेल नहीं कसी तो इस तरह के और हादसे भी हो सकते हैं।


एक छात्रा भी पहुंच गई थी आईसीयू में
एक साल पहले ऐसी ही एक घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हुई थी। इसमें चेन लुटेरों ने एक छात्रा को धक्का देकर गाड़ी से गिरा दिया था और उसका मोबाइल लूटकर ले गए थे। छात्रा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी और कई दिनों तक आईसीयू में भर्ती रही थी, लेकिन पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने में अब तक असफल रही है।

Share:

Next Post

Dengue ने डराया

Mon Sep 13 , 2021
मुख्यमंत्री की नागरिकों से प्रसार रोकने की अपील भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले डेंगू (Dengue) ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। प्रदेश के चारों महानगर ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश भर में 2500 हजार से ज्यादा प्रकरण डेंगू (Dengue) के सामने आ चुके […]