देश

पंजाब में किसान उतरे सडक़ों पर


अमृतसर। किसानों से जुड़े 3 बिल संसद में पास होने के बाद अकाली दल कार्यकर्ताओं ने इन बिलों को किसानों के खिलाफ बताया। हरियाणा और पंजाब में किसान बिल के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अखिल भारतीय किसान संगठन ने भी देशव्यापी आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि इस बिल का विपक्ष भी जोरदार तरीके से विरोध कर रहा है और देश के कई राज्यों में बिल के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।

नहीं झुकेगी भाजपा, अकाली दल हो सकता है एनडीए से बाहर
कृषि से जुड़े विधेयकों के लोकसभा में पारित होने के बाद पिछले 30 सालों से भाजपा और अकाली दल के बीच जारी गठबंधन में दरार पड़ गई है। कल बिल के विरोध में केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर द्वारा दिए गए इस्तीफे को राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किए जाने के बाद भाजपा ने कड़ा संदेश दिया कि वह किसी भी सूरत में सहयोगी दलों के आगे नहीं झुकेगी, जिसके बाद अकाली दल एनडीए से बाहर हो सकता है। केन्द्र सरकार ने कौर के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभारी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर को सौंप दिया है। उधर बिल के विरोध में अकाली दल के दो और विधायकों ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है।

Share:

Next Post

11 करोड़ के बस स्टैंड में बाधक बनी झुग्गियों को हटाने की शुरुआत, 100 और हटेंगी

Fri Sep 18 , 2020
इन्दौर।  प्राधिकरण को आरटीओ के पास नायतामुंडला में 11 करोड़ रुपए की लागत से बस स्टैंड बनाना है, जिसका ठेका भी निजी फर्म को दिया जा चुका है , लेकिन यहां काबिज 130 झुग्गियों के कारण बस स्टैंड का काम रूका हुआ था। अग्निबाण ने इस संबंध में विस्तृत समाचार प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन, […]