देश

यूपी में सीएम योगी के निर्देश के बाद आज से एक लाख से अधिक कोरोना जांच शुरू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिरिक्त वेंटिलेटरों का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पहले से सक्रिय होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ‘प्रोएक्टिव’ होकर कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि ‘इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर’ के माध्यम से बेहतर समन्वय बनाकर मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराई जाएं.

मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा संसाधनों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था बना कर रखी जाए और जरूरत के अनुसार अतिरिक्त वेंटिलेटर का प्रबन्ध किया जाए. सीएम ने पोर्टेबल वेंटिलेटर के इंतजाम करने की बात कहते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर और झांसी मेडिकल कॉलेज में तुरंत अतिरिक्त वेंटिलेटर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने कोरोना की रोजाना एक लाख से अधिक जांच कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ये जांच आरटीपीसीआर, ट्रूनैट मशीन और रैपिड एन्टीजन तरीके से की जाए. एन्टीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैपिड एन्टीजन टेस्ट किट की सुचारु उपलब्धता हर जिले में रहनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को सुविधाएं मिल सकें इसके लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जाए. जिससे हर जरूरतमंद को बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध हो सकें.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घर पर आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से निरंतर संवाद बनाकर उनकी स्थिति पर नजर रखी जाए. चिकित्सा कर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स और सेनिटाइजर की उपलब्धता भी बनी रहे. सीएम ने निर्देश दिए कि सभी त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी सावधानी भी बरती जाए.

बताया जा रहा है कि सीएम योगी के इन निर्देशों पर अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सख्‍ती से पालन करना शुरू कर दिया है और शनिवार देर रात योजना बनाकर प्रदेशभर में रविवार सुबह से कोरोना जांच की अपनी सीमा बढ़ा दी है। अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने योजना बनाकर राज्‍य में आज से एक लाख से अधिक कोरोना जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज, दिखी युद्ध क्षेत्र में पायलट के संघर्ष की झलक

Sun Aug 2 , 2020
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ काफी समय से चर्चा में हैं। यह फिल्म पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है जिन्होंने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज हो गया। यह […]