मध्‍यप्रदेश

MP में ओलावृष्टि से किसानों को हुआ नुकसान, सामने आया केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ओला वृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसल को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) का बड़ा बयान सामने आया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के साथ प्रदेश और केंद्र की सरकार (central government) खड़ी हुई है। स्वाभाविक रूप से किसानों को कभी-कभी प्राकृतिक रूप से काफी नुकसान होता है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार ऐसे विषयों को संज्ञान में लेकर जो प्रक्रिया है। उसके तहत आगे का काम करेगी। किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार रात ओले गिरने से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि देर आए, दुरुस्त आए। ईश्वर सभी को सदबुद्धि दे, पीएम अच्छा कर रहे हैं, ये सच सब लोग मानने लगे हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि 2023 में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर बनेगी, कांग्रेस के लोग नंवबर तक सपने देख सकते हैं।


वहीं, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से होली के बाद टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। यहां 10 मार्च को पहले चरण में तीन टाइगरों को खुले रेंज में छोड़ा जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवपुरी की सेंक्चुरी बहुत पुरानी सेंक्चुरी है। 10 मार्च को यहां शेर आएंगे और प्रधानमंत्री का वन्यजीवों के संरक्षण का विजन इससे और स्पष्ट हो जाएगा। राज्य सरकार के मंत्री भी ग्वालियर चंबल संभाग के लिए एक बड़ी सौगात बता रहे हैं।

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Mar 8 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.34, सूर्यास्त 06.10, ऋतु – ग्रीष्म   चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, बुधवार, 08 मार्च 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- […]