बड़ी खबर

7 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. देश में सबसे पहले भगवान महाकाल के आंगन में हुआ होलिका दहन

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Jyotirlinga Mahakal Temple) में सोमवार तड़के चार बजे से रंगपर्व का आगाज हो गया है। भस्म आरती में पुजारियों ने भगवान महाकाल (lord mahakal) के साथ फूलों से होली (played holi with flowers) खेली। वहीं, शाम को संध्या आरती में भगवान को हर्बल गुलाल अर्पित कर होली मनाई गई। आरती के उपरांत पुजारी परिवार की महिलाओं ने परिसर में होलिका का पूजन किया। इसके बाद पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन (Holika Dahan with Vedic chanting) किया। दरअसल, देश में सभी त्योहार सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में मनाए जाते हैं। भगवान महाकाल के आंगन में इसी परम्परा के मुताबिक देश में सबसे पहले होलिका दहन हुआ। यहां मंगलवार तड़के भस्म आरती में धुलेंडी मनाई जाएगी। पुजारी भगवान महाकाल को फूलों से निर्मित हर्बल गुलाल अर्पित करेंगे। दर्शनार्थियों पर भी भक्ति का गुलाल उड़ाया जाएगा।

 

2. हिंदू लड़की ने शादी नहीं की तो कासिम ने मार दी गोली

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तर-पूर्वी इलाके नंद नगरी इलाके (Nand Nagri area) में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स द्वारा नाबालिग लड़की (Minor girl) को गोली मार दी। मीडिया खबरों की माने तो दिल्ली के नंदनगरी इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की को उसी के पड़ोस में रहने वाले कासिम नाम के शख्स ने घर में घुसकर गोली मार दी। गोली पीड़िता के कंधे पर लगी है और पीड़िता को फिलहाल इलाज के लिए दिल्ली के GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में लड़की की मां ने पूरी वारदात के पीछे की कहानी बताई है। बताया जा रहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एकतरफा प्यार में कासिम नाम के युवक ने एक नाबालिग हिन्दू लड़की को गोली मार दी। कासिम पर आरोप है कि वह नाबालिग पर जबरन शादी करने का दवाब बना रहा था। वारदात सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब नाबालिग युवती नंद नगरी कोढ़ी कॉलोनी स्थित अपने घर में अकेली थी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला कासिम देसी कट्टा लेकर नाबालिग के घर पहुंच गया और उससे झगड़ने लगा। इसी बहस के बीच कासिम ने नाबालिग को गोली मार दी। घायल हालत में लड़की को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

 

3. नहीं रहे पत्रकारिता जगत के “भीष्म पितामह” पुष्पेंद्र पाल सिंह, आज होगा भोपाल में अंतिम संस्‍कार

हजारों पत्रकारों के पीपी सर (pp sir) अब नहीं रहे। सोमवार देर रात हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंतिम संस्कार आज 12.30 बजे भोपाल के भदभदा घाट पर किया जाएगा। पीपी सर के निधन से पूरा पत्रकारिता जगत सदमे में है। उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश दुनिया के सभी प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में अहम पदों पर हैं। कई ने प्रशासकीय सेवा भी ज्वाइन की हुई है। पुष्पेंद्र पाल सिंह (Pushpendra Pal Singh) को शायद ही कोई उनके पूरे नाम से जानता या बुलाता था। पुष्पेंद्र पाल सिंह बच्चों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कई बार उन्होंने विद्यार्थी के पास फीस के पैसे नहीं होने पर उन्होंने फीस भी भरी है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई छात्र रात को 12 बजे इन्हें फोन करके कह दे कि मैंने आज खाना नहीं खाया तो वो खुद खाना लेकर छात्र के पास पहुंच जाते थे।

 


 

4. होली के पहले फिर कोरोना की दस्तक, लगातार बढ़ रहे केस

वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) अभी देश से पूरी तरह समाप्‍त नहीं हुआ है, यही कारण है कि रंगों का त्‍योहार होली (Festival of Colors Holi) से पहले एक बार फिर कोरोना (Corona) ने देश में दस्तक दे दी है। रंगों के त्योहार होली के जश्न में कोरोना वायरस एक बार फिर खलल डालने जा रहा है। बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग राज्‍यों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य सरकारों को फिर चिंता में डला दिया है। पिछले तीन सप्ताह से देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में चिंता भी जताई है और कोरोना के बढ़ रहे केसों पर संबंधित राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। उधर, राज्य सरकारों ने भी कोरोना से निपटने के लिए हाई लेवल मीटिंग की। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन सप्ताहों में कोरोना के मामले बढ़े हैं जो चिंता का कारण हैं। पिछले दिनों देश में कोरोना से तीन मौतें भी दर्ज हुईं थी।

 

5. ‘मेरा सिर काट दो लेकिन…’ बंगाल में महंगाई भत्ते के बवाल पर बोलीं ममता बनर्जी

केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की अपनी मांग पर अड़े राज्य सरकार के कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि सरकार यह नहीं दे पाएगी, भले ही प्रदर्शनकारी उनका ‘सिर काट’ दें. विधानसभा में विस्तारित बजट सत्र में बोलते हुए, ममता ने केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकारों के वेतन ढांचे में अंतर का हवाला दिया और दावा किया कि राज्य में टीएमसी सरकार पहले से ही अपने कर्मचारियों को 105 प्रतिशत डीए दे रही है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दो लेकिन इससे परे मैं कुछ नहीं कर सकती.’ ममता ने कहा, ‘आप (आंदोलनकारी सरकारी कर्मचारी) कितना चाहते हैं? आपको कितना संतुष्ट कोई करेगा? कृपया मेरा सिर काट दें और फिर उम्मीद है कि आप संतुष्ट होंगे… यदि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मेरा सिर काट दें. लेकिन आपको यह नहीं मिलेगा मेरी ओर से.’

 

6. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर NIA ने कसा शिकंजा, सीज की जाएगी प्रॉपर्टी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Musewala) की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अब गैंगस्टर की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी कर ली है. इसके साथ ही यमुना नगर में काला राणा की प्रॉपर्टी भी सीज होगी. इतना ही नहीं, सोनीपत और दिल्ली में काला जठेड़ी और उसके गुर्गों से जुड़ी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. लॉरेंस बिश्नोई के बमबीहा गैंग पर जांच एजेंसी बड़ी कार्रवाई करेगी. कुछ ही देर बाद पंजाब के सिरस्रा के तख्तमल गांव में बमबीहा की तीन प्रोपर्टी सीज की जाएगी. एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था. वह बठिंडा जेल में बंद था. इससे पहले, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने 4 मार्च को कहा था कि जबरन वसूली और हत्या जैसे संगठित अपराधों में शामिल उत्तर भारत के अपराधियों के खिलाफ जारी जांच के तहत पांच संपत्तियों को कुर्क किया गया है. एनआईए ने एक बयान में कहा था, ‘कुर्क की गई संपत्तियों में दिल्ली में आसिफ खान का एक घर, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू के तीन अलग-अलग जगहों पर एक मकान और कृषि भूमि शामिल है.’

 


 

7. नेफ्यू रियो ने 5वीं बार नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, BJP के यानथुंगो पैटन बने डिप्टी CM

नगालैंड की राजनीति के दिग्गज नेफ्यू रियो (nephew rio) ने मंगलवार (7 मार्च) को राज्य के मुख्यमंत्री (state chief minister) के तौर पर शपथ ली. राजधानी कोहिमा में आयोजित समारोह में राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें शपथ दिलाई. ये पांचवीं बार है जब नेफ्यू रियो नगालैंड के सीएम बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे. नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था. एनडीपीपी ने 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था. चुनाव में एनडीपीपी और बीजेपी ने क्रमशः 25 और 12 सीटें जीती थीं. गठबंधन में शामिल बीजेपी को डिप्टी सीएम का पद मिला है. बीजेपी के यानथुंगो पैटन ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी विधायक दल ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली और पर्यवेक्षक रंजीत दास की मौजूदगी में सर्वसम्मति से यानथुंगो पैटन को अपना नेता चुना था. मेघालय की तरह ही यहां भी दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. यानथुंगो पैटन के साथ ही टी आर जेलियांग ने भी राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली.

 

8. पुलवामा में शहीदों के परिजनों से पुलिस के दुर्व्यवहार पर राजनाथ सिंह खफा, CM गहलोत को किया फोन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) को फ़ोन कर पुलवामा में शहीद के परिवारवालों के साथ दुर्व्यवहार का मामला उठाया. उन्‍होंने इस मामले में मुख्‍यमंत्री से सख्‍त कार्रवाई करने को कहा. बता दें, तीन शहीद जवानों की पत्नियों ने सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने उनसे किए वादों को पूरा नहीं किया. उनका यह भी आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस वालों ने मारपीट की. गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के तीन जवानों के परिजन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे थे. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि राज्य सरकार ने परिवारों से कई वादे किए थे जो अब तक पूरे नहीं किए गए हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनसे नहीं मिल रहे हैं. सदस्यों ने कहा कि अब कांग्रेस आलाकमान ही एकमात्र विकल्प बचा है. शहीदों की पत्नियों की मांगों में उनकी (शहीद की) प्रतिमाएं लगाना, अनुकम्पा के आधार पर परिजनों की नियुक्ति, उनके गांवों में सड़कों का निर्माण आदि शामिल हैं.पायलट से उनके आवास पर मुलाकात के बाद परिजन आवास के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए.

 


 

9. बांग्लादेश में भीषण विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में मंगलवार को हुए एक विस्फोट (explosion) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। इससे पहले, शनिवार को बांग्लादेश के चटगांव में एक ऑक्सीजन संयंत्र (oxygen plant) में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने आग की लपटों को उठते देखा था। वहीं, इसी सील फरवरी में ढाका में एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में एक की मौत को गई थी, तो वहीं कई लोग झुलस गए थे।

 

10. ED ने 6 घंटे की मनीष सिसोदिया से पूछताछ, सामने आई अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से 6 घंटों तक पूछताछ की. दिल्‍ली की आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया का बयान दर्ज किया गया. ईडी अपने साथ 2 अन्‍य आरोपियों को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची थी. इधर, आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि मनीष सिसोदिया से कोई नया सवाल नहीं पूछा गया. जो सवाल अबतक CBI पूछती आ रही है वही सवाल ED ने पूछे. ED ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया के सामने कोई सबूत नहीं रखा. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है और उसने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इधर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों और अस्‍पतालों का हाल बुरा है, लेकिन इन्‍हें सुधारने वाले दो लोग मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा है. इसी मामले में सीबीआई ने सिसोदिया के एक निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से भी पूछताछ की है.

Share:

Next Post

MP में ओलावृष्टि से किसानों को हुआ नुकसान, सामने आया केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा बयान

Tue Mar 7 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ओला वृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसल को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) का बड़ा बयान सामने आया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के साथ प्रदेश और केंद्र की सरकार (central government) खड़ी हुई है। स्वाभाविक रूप से […]