आचंलिक

डीजल के लिए परेशान किसान, पेट्रोल पंपो पर लग रही कतारें

सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों डीजल की किल्लत के कारण से वाहन चालकों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है। इसके साथ ही किसानों को भी डीजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस समय जिले में हल्की बरसात के बाद से किसान खरीफ की फसल की बोवनी की तैयारी में जुटे हुए हैं। इससे जिले के कई पेट्राल पंपों पर डीजल के लिए लंबी कतार लग रही है।



जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम चरनाल में स्थितत पेट्रोल पंप पर डीजल के लिए किसानों को डीजल के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे वाहन चालक भी परेशान हैं। दूसरी ओर डीजल की कमी के कारण से खेती बाड़ी के काम प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में चरनाल क्षेत्र के किसान राहुल गौर का कहना है कि जान बूझकर डीजल की किल्लत सरकार बना रही है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम खारपा के किसान रोहित परमार ने बताया कि ग्राम महोडिय़ा में स्थित पेट्रोल पंप से किसान डीजल लाते हैं लेकिन वहां पर पंप संचालक ने कहा है कि पंप पर डीजल नहीं है, मजबूरन किसानों को शुजालपुर से डीजल लाना पड़ रहा है। जब किसानों को सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि डीजल की किल्लत आ रही है तो किसान हडबड़ाहट में रात के समय के ही डीजल जमा करने लगे थे।

इनका कहना है
जिले में डीजल की किल्लत की बात को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि सभी पंपों पर सुलभता से डीजल मिल रहा है।
शिव कुमार तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी

Share:

Next Post

नहीं पहुंची जननी प्रसूता पीड़ा हुई तो सड़क पर जन्मा बच्चा

Sun Jun 19 , 2022
मामले की लीपापोती में स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ ने कलेक्टर को भेजा जांच प्रतिवेदन करोड़ों खर्च नहीं सुधरा विभाग का ढर्रा कब हटेगा 10 साल से जमा डॉक्टर गुना। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा शहर व दूरदराज जंगली ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से जनहितेषी जनकल्याणकारी योजना जननी एक्सप्रेस का संचालन किया गया […]