भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बिना आधार सत्यापन के किसान नहीं बेच सकेंगे धान

  • धान खरीदने के लिए प्रदेशभर में बनाए खरीद केंद्र

भोपाल। बिना आधार सत्यापन के किसान समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच सकेंगे। दरअसल समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के बाद भुगतान की व्यवस्था आधार आधारित होने से यह परेशानी आ रही है। यही वजह है किसानों को आधार सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आधार सत्यापन जिन किसानों ने करवा लिया है, उन्हें ही समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान एवं मोटा अनाज के समर्थन मूल्य का भुगतान किसानों को उनके आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था कराई गई है।



गौरतलब है कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर 29 नवंबर से 15 जनवरी तक धान की खरीदी होगी। धान ए-ग्रेड का समर्थन मूल्य 1960 रुपए प्रति क्विटल धान कॉमन समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड का 2738 रुपए एवं बाजरे का 2250 रुपए मूल्य निर्धारित किया गया है। किसानों को आधार सत्यापन के लिए उपार्जन केंद्र पर उपस्थित होकर अपने पंजीयन में दर्ज मोबाइल नंबर का मिलान पोर्टल पर दर्ज आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर से किया जाएगा। जिसके लिए किसान के आधार नंबर में दर्ज मोबाइल पर ही ओटीपी भेजी जाएगी। इसके बाद ही ई-केवायसी पूर्ण की जा सकेगी।

Share:

Next Post

बिजली दरें 4 प्रतिशत तक बढ़ाने की तैयारी!

Tue Dec 7 , 2021
वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजली बिल मारेगा करंट बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग में दायर की टैरिफ याचिका, 14 को होगी प्रारंभिक सुनवाई भोपाल। बिजली कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की नई दरें निर्धारित करने के लिए टैरिफ याचिका नियामक आयोग के समक्ष पेश कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इस […]