उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

देवास में बेटी से मिलने जा रहे पिता की टोल नाके के समीप दुर्घटना में मौत

  • फोरलेन निर्माण के चलते सड़क पर बने गड्ढे बने काल-नागदा में रहते थे मृतक

उज्जैन। कल शाम को नागदा निवासी वृद्ध अपनी बेटी से मिलने देवास के लिए रवाना हुए थे। देवास रोड टोल नाके समीप सड़क खुदी होने के कारण उनकी मोटर सायकल गड्ढे में गिर गई और दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन उज्जैन आ गए थे।


नरवर थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कल शाम 7 बजे की है। नागदा निवासी कैलाश पिता शोभाराम उम्र 54 साल बाईक पर सवार होकर देवास में रहने वाली अपनी पुत्री से मिलने जा रहे थे। जब वे टोल नाके के आगे से गुजर रहे थे, इस दौरान मार्ग के गड्ढों में उनकी बाईक जा गिरी और दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया और वाहन के आधार पर उनकी पहचान हो गई। सूचना मिलने के बाद उनके परिजन उज्जैन आ गए थे। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उल्लेखनीय है कि देवास रोड पर फोरलेन बनाने का काम चल रहा है और मार्ग खुदा होने के कारण हादसे में वृद्ध की जान चली गई।

Share:

Next Post

Traffic Rules तोडऩे वालों की सूची तैयार कर रही Smart city company

Sat Mar 19 , 2022
16 चौराहों पर औसतन रोजाना 300 से 400 वाहन चालक कैमरे में कैद हो रहे सिग्नल का उल्लंघन करते आरटीओ का दावा 2 हजार से ज्यादा वाहनों के पंजीयन किए निरस्त उज्जैन। स्मार्ट सिटी कंपनी ने ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के लिए शहर के 16 चौराहों पर आधुनिक इंटीग्रेटेड ट्रेफिक सिस्टम लगा रखे हैं। इनमें लगे […]