इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में 8 बच्चों के पिता ने जहर खाया

इंदौर। आठ बच्चों के पिता ने जहर खाकर जान दे दी। वह मंडी में काम करता था। उसने यह कदम क्यों उठाया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। इंद्रनगर मल्हारगंज के रहने वाले 60 साल के नंदकिशोर पिता बाबूलाल को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि वह चोइथराम मंडी में मुकादम का काम करता था। उसकी 6 बेटियां और तीन बेटे हैं। 5 बेटियों की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कल सुबह उसकी छोटी बेटी उसके लिए टिफिन बना रही थी, तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि घबराहट हो रही है।


जब परिजन ने उससे बात की तो उसने कहा कि उसने दवाई पी ली है। उधर, सिरपुर में रहने वाले एक मजदूर परिवार के बुजुर्ग दिनेश पिता लालजी के परिजन जब मजदूरी कर घर पहुंचे तो वह बेसुध मिला। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, लेकिन मौत हो गई। आशंका है कि उसने भी जहर पीया था। तीसरी घटना में खजराना पुलिस ने बताया कि तंजीम नगर की रहने वाली 65 साल की आशा नामक वृद्धा की भी संदिग्ध मौत होने के चलते उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एमआईजी पुलिस ने बताया कि पाटनीपुरा के रहने वाले 65 साल के खूबचंद की भी मौत हो गई।

Share:

Next Post

300 बसों के लिए तैयार किए चार विशालकाय पार्किंग स्थल

Tue May 7 , 2024
प्रशासन ने शुरू की मतदान की तैयारियां… नेहरू स्टेडियम में चुनाव सामग्री के लिए आने वाली बसों के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर किए प्रबंध इन्दौर। नेहरू स्टडियम (Nehru Studium) में मतदान सामग्री लाने-ले जाने के लिए आने वाली बसों (buses) के लिए विशालकाय पार्किंग (parking) स्थल निगम (Corporation) द्वारा रेडियो कालोनी, जिला जेल और […]